गुरुग्राम। राजकीय महाविद्यालय सिधरावली में सोमवार को हरियाणा सरकार एवं हरियाणा योग आयोग की मुहिम हर घर-हर परिवार सूर्य नमस्कार के अंतर्गत सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सूर्य नमस्कार क्लब इंचार्ज डॉ. विभा के नेतृत्व में साप्ताहिक सूर्य नमस्कार का प्रारंभ हुआ। महाविद्यालय में पूरे सप्ताह करीब 200 विद्यार्थी एवं स्टाफ मेंबर सूर्य नमस्कार करेंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पीके मलिक ने भी सूर्य नमस्कार करते हुए सभी विद्यार्थियों को प्रतिदिन सूर्य नमस्कार के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि योग से आप स्वयं को स्वस्थ एवं समृद्ध बनाए रख सकते हैं। योग से न केवल हमारा तन, अपितु मन भी स्वस्थ रहता है। किसी भी कार्य को हम तभी भली-भांति सुचारू रूप से संचालित कर सकते हैं जब हमारा तन और मन पूर्ण रूप से स्वस्थ होगा।
उन्होंने कहा कि प्राचीन काल में हमारे ऋषि मुनियों के पास कोई भी एडवांस टेक्नोलॉजी नहीं थी। किसी भी क्षेत्र से या किसी भी ज्ञान से वह अनभिज्ञ नहीं थे। इसका कारण एकमात्र योग साधना एवं ध्यान था। ध्यान के माध्यम से ही वह ज्ञान को अर्जित करते थे। साधना से पने उद्देश्य पर अटल रहते थे। भारत देश प्राचीन काल में सभी क्षेत्रों में अग्रणी रहा है। हमें इस गौरव को पुन: स्थापित करना है। सभी विद्यार्थी को अपने जीवन में योग को अपनाना चाहिए।