मेयर प्रत्याशी राजरानी मल्होत्रा और सीमा पाहुजा ने दिए फ़र्ज़ी दस्तावेज: यशपाल प्रजापति

 मेयर प्रत्याशी राजरानी मल्होत्रा और सीमा पाहुजा ने दिए फ़र्ज़ी दस्तावेज: यशपाल प्रजापति 

गुरूग्राम: अजय वैष्णव।

सोमवार को गुरूग्राम मेयर चुनावों में कथित फर्जी सर्टिफिकेट पर चुनाव लड़ने के मामले में शहर में पिछड़ा वर्ग सामाजिक न्याय मोर्चा ने प्रदर्शन कर जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि मेयर उम्मीदवार का सर्टिफिकेट तुरंत प्रभाव से रद्द किया जाए। वहीं न्याय मोर्चा का आरोप है कि पिछड़ा वर्ग का हक किसी भी सूरत में नहीं हड़पने दिया जाएगा। ज्ञापन महाराजा दक्ष प्रजापति महासभा के प्रदेशाध्यक्ष यशपाल प्रजापति की अगुवाई में दिया गया। ज्ञापन में सरकार द्वारा जारी किए गए सभी ऐसे फैसलों और जातियों के बारे में बताया गया जिसके तहत भाजपा की उम्मीदवार राजरानी मल्होत्रा और कांग्रेस की उम्मीदवा सीमा पाहूजा दोनों ही गलत चुनाव लड़ी हैं।



जिला उपायुक्त कार्यालय के अधिकारी रजनीश गोयल व अतिरिक्त जिला उपायुक्त कार्यालय अधिकारी अनिकेत वर्मा को ज्ञापन सौंपा गया। इसके आलवा ज्ञापन की प्रति हरियाणा के मुख्य सचिव, अनुसूचित और पिछड़ावर्ग के मुख्य सचिव, सीआडीसी के आलवा अन्य उच्चाधिकारियों की भी ज्ञापन की प्रति भेजी गई हैं।

इस संबंध में पिछड़ा वर्ग सामाजिक न्याय मोर्चा की ओर से बोलते हुए यशपाल प्रजापति ने कहा कि जान बूझकर गरीबों के हक पर डाका डाला जा रहा है। फर्जी सर्टिफिकेट बनाकर सरकार के साथ साथ पूरे गुरूग्राम के नागरिकोे के साथ धोखा किया गया है। जिन उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने की बुनियाद ही झूठ पर रखी हो वह नगर निगम का भला कैसे कर सकते हैं। उनकी लड़ाई जब तक जारी रहेगी जब तक दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती हैं।

रोहतक से आए शांता कुमार आर्य ने कहा कि गुरूग्राम के पिछड़े वर्ग के लोगों के साथ अब पूरा हरियाणा खड़ा होगा। सरकार ने पिछ़ड़ों को हक दिया लेकिन कुछ लोग सरकार को ही धोखा देकर पिछड़ों का हक डकारना चाहते हैं। उन्हें उम्मीद है कि सरकार सभी के साथ न्याय करेंगी अगर उन्हें यहां न्याय नहीं मिला तो वो कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगें।

इस अवसर पर पूर्व डीएसपी बनवारी लाल, पवन बंसल भिवानी, मास्टर मनुदेव, रामेहर, रामकिशन सैन, ओमप्रकाश पांचाल, धर्मपाल, वेदप्रकाश बैरागी, महेंद्र सैन व सुरेंद्र जांगड़ा सहित भारी संख्या में अन्य पिछड़ा वर्ग के लोग उपस्थित रहे।

हाल ही में हरियाणा सरकार द्वारा गुरूग्राम में नगर निगम में मेयर पद के लिए चुनाव कराए गए हैं। आरोप है कि भाजपा की उम्मीदवार राजरानी मल्होत्रा और कांग्रेस की उम्मीदवार सीमा पाहुजा दोनों के परिजना सुनार का काम करते हैं लेकिन हैं सामान्य जाति से। गुरूग्राम में इस बार बीसी ए के लिए मेयर पर आरक्षित किया गया लेकिन दोनों की सुनार का काम करने का फायदा उठाते हुए फर्जी सुनार का सर्टीफिकेट बनाकर चुनाव लड़ लिया।


फोटोः-

जिला उपायुक्त कार्यालय में ज्ञापन देते हुए।

जिला उपायुक्त कार्यालय के बाहर एकत्रित पिछड़ा वर्ग सामाजिक न्याय मोर्चा के लोग।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال