फतेहपुर : राजधानी दिल्ली के बाद लखनऊ में उत्तर प्रदेश पंचायतीराज विभाग द्वारा प्रधान हेमलता पटेल को किया गया सम्मानित
प्रदेशभर से पहुंचीं सैकडों महिला प्रधानोंं के बीच रोल मॉडल के रुप में पंचायतीराज विभाग द्वारा शील्ड व मेडल प्रदान कर प्रधान हेमलता पटेल को किया गया पुरस्कृत
पंचायती राज निदेशालय में राज्य स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
बुधवार 5 मार्च को उत्तर प्रदेश पंचायतीराज विभाग द्वारा लखनऊ में पंचायतीराज निदेशालय के सभागार में " आदर्श महिला हितैसी पंचायत" थीम के साथ राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जहां प्रदेश भर से चयनित अलग अलग जिलों की महिला प्रधानो ने प्रतिभाग किया जहां फतेहपुर जनपद से चयनित महिला प्रधानो के साथ सुजानपुर ग्राम प्रधान हेमलता पटेल को भी आमंत्रित किया गया कार्यशाला के भव्य आयोजन में प्रधान हेमलता पटेल ने जोरदार उपस्थिति दर्ज की और पंचायत स्तर की जमीनी आवश्यकताओ, गांव के विकास सहित ग्रामीण रोज़गार महिला शिक्षा,भागीदारी सहित विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार प्रमुखता से उठाए जहां सभी ने एक स्वर में तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनके सुझाओ पर सहमती भी जाहिर की पंचायती राज निदेशक और मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश की उपस्थिति में विभागीय अधिकारियों के समक्ष बड़ी संख्या में पहुंची महिला प्रधानों के बीच प्रधान हेमलता पटेल की कर्मठता व प्रभावी नेतृत्व के लिए महिला प्रधानों के लिए रोल मॉडल के लिए उन्हें विभाग द्वारा शील्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया जिस पर प्रधान हेमलता पटेल ने पंचायती राज विभाग का आभार व्यक्त किया और निरन्तर विकास कार्यों और परिवर्तन हेतु अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की संघर्ष में सहयोगियों,मीडिया बधुओं, सी थ्री फाउंडेशन , पीरामल संस्था सभी का आभार व्यक्त किया और कहा यह पल उनके लिए अत्यंत गौरवान्वित महसूस कराने वाला है और वह हर कदम जन सेवा के लिए तत्पर रहेगी इससे पूर्व प्रधान हेमलता पटेल को 4 मार्च को दिल्ली में विज्ञान भवन में पंचायती राज मंत्रालय द्वारा आमंत्रित किया गया था जहां उन्होंने प्रतिभाग किया था