हरियाणा का ऐतिहासिक बजट: नॉन-स्टॉप हरियाणा के नॉन-स्टॉप विकास को समर्पित - विधायक मुकेश शर्मा

हरियाणा का ऐतिहासिक बजट: नॉन-स्टॉप हरियाणा के नॉन-स्टॉप विकास को समर्पित - विधायक मुकेश शर्मा



गुरुग्राम, 17 मार्च: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी जी ने प्रदेश के लिए 2,05,017 करोड़ रुपए का ऐतिहासिक बजट पेश किया, जो अब तक का सबसे बड़ा बजट है। इस बजट को लेकर गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा ने इसे "नॉन-स्टॉप हरियाणा के नॉन-स्टॉप विकास को समर्पित नायाब बजट" बताया।


विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के "विकसित भारत" के विजन को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बजट में महिलाओं, किसानों, युवाओं, छात्रों, खिलाड़ियों, और व्यापारियों सहित हर वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है।


बजट में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए "लाडो लक्ष्मी योजना" की शुरुआत की गई है, जिसके तहत पात्र महिलाओं को प्रति माह 2100 रुपए दिए जाएंगे। इसके लिए 5000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। साथ ही, महिलाओं को 1 लाख रुपए तक का ब्याजमुक्त ऋण देने की योजना भी बनाई गई है।


हरियाणा हमेशा से खेलों में अग्रणी राज्य रहा है, और इस बजट में खिलाड़ियों के लिए बड़ी घोषणाएँ की गई हैं: नेशनल-इंटरनेशनल खिलाड़ियों का 20 लाख तक का बीमा, जिसका प्रीमियम सरकार भरेगी। ओलंपिक मेडलिस्ट खिलाड़ियों को बिजनेस शुरू करने के लिए 10 लाख रुपए की सहायता। खिलाड़ियों की डाइट मनी 400 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए प्रतिदिन। अखाड़ों को 20 से 50 लाख तक का इनाम। ओलंपिक मेडलिस्ट को एकेडमी खोलने के लिए 2% ब्याज पर 5 करोड़ का ऋण।


गुरुग्राम समेत पूरे हरियाणा में मल्टीलेवल पार्किंग और मेट्रो लाइनों का विस्तार किया जाएगा, जिससे ट्रैफिक की समस्या का समाधान होगा। इसके अलावा, हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या, जयपुर, चंडीगढ़, अहमदाबाद और जम्मू के लिए हवाई सेवा जल्द शुरू होगी, जिससे व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।


विज्ञान और इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाली छात्राओं को 1 लाख रुपए वार्षिक छात्रवृत्ति मिलेगी। हरियाणा-2047 योजना के तहत 50 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। डंकी रूट के जरिए विदेश जाने वाले युवाओं के शोषण को रोकने के लिए कड़े कानून लाए जाएंगे।


हर विधायक को अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए 5 करोड़ रुपए का विशेष बजट दिया जाएगा। यह विधायक क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं को और मजबूत करने में सहयोग करेंगे।


इसके अलावा परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 500 नॉन-AC, 150 HVAC और 375 ई-बसों की खरीद होगी, जिससे सार्वजनिक परिवहन मजबूत होगा। प्रदेश में 14 नए ट्रैक बनाए जाएंगे, जिससे खेलों को और बढ़ावा मिलेगा।


गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा ने कहा, "मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी जी का यह बजट हरियाणा के लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने वाला है। यह बजट महिलाओं के सम्मान, युवाओं के भविष्य, किसानों के कल्याण, खिलाड़ियों के प्रोत्साहन और व्यापारियों के सहयोग को समर्पित है। गुरुग्राम के विकास के लिए यह बजट अनेक अवसर लेकर आया है, जिससे आने वाले वर्षों में हमारा शहर आधुनिकता की नई ऊंचाइयों को छुएगा।"


विधायक जी ने मुख्यमंत्री नायब सैनी और प्रदेश सरकार को इस ऐतिहासिक बजट के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि गुरुग्राम की जनता के सपनों को पूरा करने के लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगे।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال