महेन्द्रगढ़। रेखा वैष्णव। दिनांक 21-03-2025 को प्रमुख समाजसेवी सुखबीर छव्वा के द्वारा अपने पैतृक गॉव छव्वा मे एक बहुत ही जागरूक अभियान चलाया जो अभियान नशा मुक्ति पर था इस अभियान को चलाने का सुखबीर छव्वा का सिर्फ एक ही मकसद है हमारे गॉव की युवा पीढ़ी नशे की तरफ आगे न बढे और नशे से दूर रहे!और गॉव की प्रगति में और सामाजिक कार्यकर्मो में बढ़ चढ़कर भाग ले! आज इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि हमारे कोसली की आन बान शान माननीय कोसली के D.S. P सर और कोसली की आना बान शान हमारे कोसली के माननीय S.H.O सर और उनकी टीम रहे! जिनका छव्वा गॉव की पावन धरा पर पहुंचने पर गॉव की सरदारी ने उनका फूलो की माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया
और गॉव के बड़े बुजुर्गो द्वारा व गॉव की पंचायत द्वारा उनको पगड़ी पहनाकर उनका मान सम्मान किया! व समाजसेवी सुखबीर और सरपंच ने फूलो का गुलदस्ता D.S.P व S.H.O साहब को भेंट किया! इस जोरदार स्वागत के बाद D. S. P और S. H. O साहब ने अपने विचार गॉव समाज के सामने रखे व नशे से दूर रहने की अपील की और सुखबीर छव्वा को इस नेक काम की शुरुआत के लिए बधाई दीं! और उनको ये आश्वासन दिया की वो ऐसे ही नेक काम करते रहे हम तेह दिल से उनके साथ है! ऐसे हमारे प्रमुख समाजसेवी सुखबीर छव्वा ने अपने दिल की बात गॉव के सामने रखी और नशे से दूर रहने की अपील की! इस कार्यकर्म की शोभा बढ़ाने में गॉव ने पूरा सहयोग दिया! इस कार्यकर्म में हमारे गॉव की पंचायत सरपंच समशेर सिंह, पंच बिल्लू सिंह, पंच जयभगवान, पंच प्रेम सिंह, पंच बसंत सिंह व हमारे गॉव माननीय (ex सरपंच मंगूराम, बालजीत, रामफल, राज सिंह, गुलाब सिंह, रामावतार, विजय सिंह, बिजे सिंह, सोहनलाल,जयप्रकाश, जय सिंह, सूबे सिंह, जय प्रकाश, रामावतार, बीरेंद्र, बिजेंदर, प्रवीण, हुकम सिंह, किसनलाल,अभय सिंह )व अन्य गॉव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे! व कार्यकर्म को सफल बनाया! अंतिम शणो में सुखबीर छव्वा ने कहा ऐसे ही हम कोसली हल्के के सभी गॉव में इस अभियान को चलाएंगे और युवा बच्चों को दूर रहने की अपील करेंगे!