बिहार दिवस के उपलक्ष्य में गुरुग्राम में आयोजित कार्यक्रम पर प्रेस वार्ता
गुरुग्राम, 23 मार्च। गुरुग्राम में बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम को लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. सुनील कुमार, बिहार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संतोष पाठक, पूर्व जिला अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक श्री कमल यादव और जिला मीडिया प्रभारी श्री पवन यादव ने संवाददाताओं को संबोधित किया।
प्रेस वार्ता में कैबिनेट मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि बिहार दिवस न केवल बिहार के गौरवशाली इतिहास और समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है, बल्कि यह राज्य की प्रगति और उपलब्धियों को भी दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य प्रवासी बिहारियों को अपनी संस्कृति और मूल्यों से जोड़ना है।
प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संतोष पाठक ने बताया कि यह कार्यक्रम बिहार की लोक कला, परंपराओं और साहित्य को प्रदर्शित करने के साथ-साथ प्रदेश की सामाजिक और आर्थिक प्रगति को भी सामने लाएगा। उन्होंने कहा कि बिहारियों ने देश-विदेश में अपनी कड़ी मेहनत और लगन से अपनी पहचान बनाई है, और यह कार्यक्रम उनकी जड़ों को संजोने का एक प्रयास है।
कार्यक्रम संयोजक श्री कमल यादव ने कहा कि गुरुग्राम में बड़ी संख्या में प्रवासी बिहारी रहते हैं और इस कार्यक्रम के माध्यम से वे अपनी सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का अवसर प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, पारंपरिक व्यंजनों और बिहार की ऐतिहासिक झलकियों को इस आयोजन का हिस्सा बनाया जाएगा।
जिला मीडिया प्रभारी श्री पवन यादव ने प्रेस वार्ता के समापन पर सभी गणमान्य व्यक्तियों, बिहारवासियों और स्थानीय निवासियों से होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल बिहार के लोगों के लिए, बल्कि सभी भारतीयों के लिए बिहार की सांस्कृतिक समृद्धि को जानने का एक सुनहरा अवसर होगा।