15 मई 2025 गुरुग्राम बनेगा भव्यता और दिव्यता का संगम - बोध राज सीकरी।

 गीता के मर्मज्ञ ज्ञाता गीता मनीषी स्वमति ज्ञानानंद जी महाराज का जन्मोत्सव 15 मई 2025, सेवा और सद्भाव से मनाने का संकल्प - बोध राज सीकरी

15 मई 2025 गुरुग्राम बनेगा भव्यता और दिव्यता का संगम - बोध राज सीकरी। 

गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी का अवतरण दिवस होगा राधा रानी को समर्पित एवं सेवा सद्भावना को समर्पित - राधा जागरण का विशाल समारोह होगा विशेष आकर्षण। ।


गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी का हर वर्ष जन्म उत्सव राधा जागरण के माध्यम से मनाया जाता है । हर वर्ष अलग-अलग शहर के भक्त अपनी श्रद्धा के अनुसार आयोजित करते है। इस वर्ष गुरुग्राम की पावन धरा, माँ शीतला की भूमि, गुरु द्रोण की कर्मभूमि में आयोजित होगा। ट्रस्ट की ओर इस आयोजन को मनाने का उत्तरदायित्व संयोजक के नाते गुरुग्राम के जाने-माने समाजसेवी, उद्योगपति, भाजपा के वरिष्ठ नेता और सनातन के सच्चे समर्पित प्रेमी श्री बोध राज सीकरी को दिया गया है। हाल ही में सुधांशु जी महाराज का सनातन विषय पर एक विशाल आयोजन गुरुग्राम में मनाया गया था, जिसमे हज़ारो की संख्या श्रद्धालुओं ने आध्यात्मिक लाभ उठाया। उस आयोजन की अध्यक्षीय भूमिका भी बोध राज सीकरी ने बखूबी निभाई थी। यह कार्यक्रम श्री कृष्ण कृपा और जिओ गीता परिवार सेक्टर-29 के लेज़र वैली गुरुग्राम में शाम छ: बजे से मध्य रात्रि तक होगा। इस संदर्भ में सेवकों की एक बैठक गीता भवन, न्यू कॉलोनी गुरुग्राम में कल 30 अप्रैल रात्रि आठ बजे आयोजित होगी । जिसमें स्वामी जी महाराज के गरिमामयी उपस्थिति और आशीर्वचन होंगे । इस बैठक में अनेक सहयोगी संस्थानों के सेवक उपस्थित रहेंगे।  कार्यक्रम के संयोजक श्री बोध राज सीकरी ने बताया कि इस कृष्ण कृपा प्रेरणा उत्सव के दौरान होने वाले राधा जागरण एवं सेवा सद्भाव के परिकल्प में पूरा दिन गऊ सेवा का परिकल्प भी रहेगा |  मेदान्ता अस्पताल के शिक्षित एवं कुशल चिकित्सकों द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर और थैलीसिमिया रोगियों के लिए रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया है |  इस आयोजन में राष्ट्र के प्रमुख संतजन जैसे स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज, स्वामी गुरुशरणानंद जी महाराज, स्वामी परमानंद जी महाराज,  पुंडरीक गोस्वामी जी, महा मंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी महाराज, दीदी साधवी अमृता जी, संत बाबा भूपेन्द्र सिंह, भानुपुरा पीठ के शंकराचार्य, जैन समाज के लोकेश मुनि जी एवं स्वामी जितेंद्रानंद जी आशीर्वाद देने पहुंचेंगे ।

इस निमित्त 13 मई को एक प्रेस वार्ता का भी आयोजन किया जाएगा । इसी दिन जागरण स्थल पर प्रात: यज्ञ का आयोजन होगा और महाराज श्री अपने शिष्यों और सेवकों के संग माँ शीतला के दर्शन भी करेंगे। श्री राधा जागरण में चित्र, विचित्र समेत महावीर शर्मा का भजनों का गुणगान होगा । बोध राज सीकरी ने बताया की इस कार्यक्रम में हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी, दिल्ली की युवा कर्मठ मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता, संत व्यक्तित्व के केंद्र में मंत्री श्री मनोहर लाल एवं राष्ट्र भक्त श्री भूपिंदर यादव जी की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। इसके अतिरिक्त हरियाणा प्रदेश के अन्य मंत्रीगण जैसे राव नरवीर सिंह जी, श्री विपुल गोयल जी आदि एवं गुरुग्राम के सभी विधायक, महापौर और सभी पार्षद और एनी नेताओं को आमंत्रित किया गया है और अन्य वरिष्ठ नेता के अतिरिक्त समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहेंगे । बोध राज सीकरी के अनुसार पंद्रह हज़ार से अधिक साधकों के आने की आशा है । यह दर्शाता है महाराज श्री का आमजन के प्रति प्रेम। इस निमित्त विशाल भोजन प्रसाद की व्यवस्था भी की गई है । 

कोर समिति में श्री बोध राज सीकरी, डॉ. मार्कण्डेय आहूजा , श्री प्रदीप मित्तल, श्री किशोर अग्रवाल, श्री विनोद टंडन,  श्री  गोबिंद  आहुजा जी और श्री पंकज पाठक जी  अहम  भूमिका  निभायेंगे । कल की बैठक जो गीता भवन में होगी उसका मंच संचालन डॉ. अशोक दिवाकर शिक्षाविद करेंगे और केंद्रीय श्री संतान धर्म सभा के अध्यक्ष श्री सुरिंदर खुल्लर कल की बैठक का कार्यभार देखेंगे ।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال