-भाजपा सरकार परिवारवाद की राजनीति को दे रही थी बढ़ावा
गुरुग्राम। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने कहा कि भाजपा परिवारवाद की राजनीति को बढ़ावा दे रही है, लेकिन सक्रियता से काम कर रही कांग्रेस भाजपा को अपने ऐसे मंसूबों में कामयाब नहीं होने देगी। इसका बड़ा उदाहरण कांग्रेस के विरोध के दबाव में नगर निगम आयुक्त द्वारा मेयर राज रानी मल्होत्रा के सलाहकार लगाए गए उनके पति को हटाना। उनकी यह नियुक्ति सिर्फ नौ दिन की ही रही।
पंकज डावर ने कहा कि पहले तो अनुभवहीन को गुरुग्राम की मेयर की गद्दी दी गई। भाजपा ने उन्हें प्रत्याशी बनाकर जनता की भावनाओं से खिलवाड़ करने का काम किया। जनता को काम करने वाले प्रतिनिधि चाहिए। थोंपे हुए प्रतिनिधि जनता का भला नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि भाजपा की क्या मजबूरी जो उन्हें मेयर के सलाहकार बनाने के लिए अपनी ही पार्टी और पार्टी की सरकार में कोई और योग्य व्यक्ति नहीं मिला।
पंकज डावर ने कहा कि गुडग़ांव की मेयर को सलाहकार की जरूरत तो इसलिए पड़ेगी कि वे अनुभवहीन हैं। अब से पहले कभी भी वे ना तो राजनीति में सक्रिय रहीं अैर ना ही उन्हें किसी भी तरह से प्रशासनिक काम का अनुभव है। सलाहकार लगाने के लिए सरकार, नगर निगम प्रशासन को मेयर का पति ही मिला। इससे भाजपा ने अपने ही कार्यकर्ताओं को यह भी संदेश दिया है कि इतनी बड़ी पार्टी में गुरुग्राम में सलाहकार के योग्य और कोई नेता, व्यक्ति नहीं था। खुद भाजपा में ही कार्यकर्ता, नेता इस फैसले से खुश नहीं थे। एक ही परिवार को गुडग़ांव को सौंप देने के फैसले से भाजपा में आंतरिक कलह हुई।
उन्होंने कहा कि सरकार, नगर निगम प्रशासन के इस फैसले का कांग्रेस ने खुलकर विरोध किया। मजबूती से आवाज उठाई कि मेयर के पति को मेयर के सलाहकार के पद से हटाया जाए। यह भाजपा की परिवारवाद की नीति है, जिसे गुडग़ांव की जनता सहन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार और नगर निगम प्रशासन कांग्रेस के विरोध से ही दबाव में आया और आखिरकार मेयर के पति को सलाहकार पद पर नियुक्ति के 9 में ही पद से हटाने के आदेश जारी करने पड़े। पंकज डावर ने कहा कि गुडग़ांव की जनता विकास चाहती है। भाजपा को इस तरह की राजनीति नहीं करने दी जाएगी।