चुनाव में किए गए हर वादे को पूरा करेगी सरकार - सर्वप्रिय त्यागी

गाँव इक़बालपुर पहुँचे भाजपा जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी

चुनाव में किए गए हर वादे को पूरा करेगी सरकार - सर्वप्रिय त्यागी

भाजपा हमेशा से ही कार्यकर्ताओं की पार्टी - सर्वप्रिय त्यागी

गांव चलो अभियान इकबालपुर पहुंचे जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी

कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा खुले हैं भाजपा के दरवाजे - सर्वप्रिय त्यागी

बजट में सरकार ने रखा हैं हर वर्ग का ख्याल- सर्वप्रिय त्यागी

महिलाओं के लिए प्राथमिकता दे रहीं हैं सरकार - सर्वप्रिय त्यागी

भाजपा गुरुग्राम के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी गाँव चलो अभियान के तहत बादशाहपुर विधानसभा के गाँव इकबालपुर में पहुंचे वहाँ पहुँचने पर ग्रामवासियों ने उनका फूल मालाओं और पगड़ी से स्वागत किया सर्वप्रिय त्यागी के स्वागत में काफ़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें सर्वप्रिय त्यागी ने वहाँ पहुँचने पर गाँव चलो अभियान के तहत ग्रामवासियों को बताया कि भारतीय जनता पार्टी ऐसी पार्टी हैं जो हमेशा जानता के बीच रहती हैं अभी हाल ही में चुनाव संपन्न हुए हैं और पार्टी के नेता कार्यकर्ता चुनाव के बाद नजर नहीं आते वहीं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता किसी ना किसी काम के लिए अभियान के लिए जनता के बीच एक परिवार के रूप में उनके बीच आते रहते हैं उन्होंने भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए बताया कि जो मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी जी ने घोषणा पत्र में कहा था उन सभी कामों के लिए बजट में राशि रखी जिसमें उन्होंने किसान,कमेरे,युवा,मजदूर,व्यापारी हर वर्ग का ध्यान रखा मुख्यमंत्री आवास पर हर कोई व्यक्ति उनसे मिल सकता हैं बात रख सकता हैं 



सर्वप्रिय त्यागी ने बताया की बादशाहपुर के विधायक और सरकार में मंत्री राव नरबीर सिंह भी हमेशा जनता के बीच रहते हैं और कामों के लिए भी जनता से आग्रह करते रहते हैं कि जो भी काम हैं उन्हें बताया जाए सर्वप्रिय त्यागी ने जिला परिषद के चुनावों का जिक्र करते हुए भी कहा कि वो जिला परिषद चुनाव में भी कार्यक्रम के संयोजक मनीष सैदपुर के समर्थन में भी गांव इकबालपुर पहुंचे थे उन्होंने मनीष सैदपुर की तारीफ करते हुए कहा कि चुनाव का परिणाम चाहे कुछ भी रहा हूं परंतु मनीष सैदपुर हमेशा अपने वार्ड वासियों के बीच रहते हैं और जो भी काम उनके वार्ड के होते हैं वो हर उचित स्थान पर उन कामों के लिए बात करते हैं और हर संभव प्रयास उन कामों का कराने का करते हैं उन्होंने कहा कोई भी काम हो कभी भी वो मनीष सैदपुर को बतायें वो हर काम को करायेंगे उन्होंने मनीष सैदपुर को अपना छोटा भाई बताते हुए कहा की मनीष सैदपुर का दरवाजा और सर्वप्रिय त्यागी का दरवाजा हमेशा उन लोगों के लिए खुला हुआ हैं मनीष सैदपुर ने जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी का अपने परिवार के बीच पहुँचने पर धन्यवाद किया और निवेदन किया की सर्वप्रिय त्यागी जी आप समय निकाल कर बीच बीच में वार्ड वासियों के बीच आते रहें 


मनीष ने युवा मोर्चा में किए गए कामों के बारे में भी अवगत कराया और बताया कि सर्वप्रिय त्यागी भाजपा के सच्चे सिपाही हैं गाँव के सरपंच धर्मवीर जी ने भी अपने शब्दों से उनका स्वागत किया व गांव की मांगे उनके सामने रखी गांव माकडोला के सरपंच रामचंद्र ने भी अपनी बात रखते हुए जिला अध्यक्ष से आग्रह किया कि वो उनके गांव का भी दौरा करें मंडल के पूर्व अध्यक्ष दौलत राम ने भी सर्वप्रिय त्यागी के बारे में ग्रामवासियों को बताया उनके कुशल नेतृत्व के बारे में जनता को अवगत कराया जिस पर जमकर तालियाँ बजाई व जयकारे लगें इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युवा मोर्चा मनीष सैदपुर,पूर्व मंडल अध्यक्ष फर्रूखनगर दौलत राम,इकबालपुर सरपंच धर्मवीर,माकडोला सरपंच रामचन्द्र,नरेंद्र इकबालपुर,अशोक इक़बालपुर,कंवरपाल चौहान,तेजेन्द्र यादव,पंकज यादव,गोवर्धन यादव,देवेंद्र चोपड़ा,बंटी कालियावास,शिव सुल्तानपुर,दीपक खेंटावास,कार्तिक गुर्जर,मनीष शर्मा,गांव के पूर्व सरपंच,पंचायत सदस्य,युवा साथी और बड़ी संख्या में मातृशक्ति व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال