फतेहपुर: फतेहपुर में आटा चक्की संचालक बुजुर्ग की डंडे से पीटकर हत्या प्रकरण पर पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे कांग्रेस और गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक प्रतिनिधि मंडल को पुलिस ने रास्ते में रोका
प्रतिनिधि मण्डल ने कहा लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचला जा रहा,आए दिन हो रहीं निर्मम हत्याएं, अपराधियों को मिल रहा संरक्षण
अपराध नियंत्रण में योगी सरकार फेल,पीड़ित परिवार को मिले न्याय,आर्थिक सहायता हेतु भी प्रतिनिधि मंडल ने उठाई मांग
दबाव पर तीन दिन बाद आरोपी हत्यारे को पकड़ने मे पुलिस हुई सफल, कठोर कार्यवाही हेतु प्रतिनिधि मंडल ने की मांग
तीन दिन पूर्व फतेहपुर जनपद के जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम लहुरीसराय में स्थानीय निवासी कालीशंकर उत्तम जो कि बिरनई में आटा चक्की का कारखाना लगाकर अपने परिवार के साथ जीवन यापन करते थे। घर के सामने ही रहने वाले अंशु अवस्थी ने घर पर लगे सीसीटीवी कैमरा न हटाने पर रात में कालीशंकर उत्तम को लाठी से पीट पीट कर दर्दनाक हत्या कर दी थी लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी हत्यारा गिरफ्त से दूर था बडी मशक्कत के बाद अब हत्यारोपी पकड़ा गया है गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक और कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल आज 29 जून को पीडित परिवार से मिलने तथा पुलिस प्रशासन सरकार से न्याय के लिए आवाज उठाने पंहुचा प्रतिनिधि मंडल में उत्तर प्रदेश ओबीसी कांग्रेस अध्यक्ष मनोज यादव ,फतेहपुर महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक अध्यक्ष तथा पूर्व विधान सभा प्रत्याशी हेमलता पटेल,पू ज़िला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान, आईएनसी डब्लू के प्रदेश सचिव मोहित वर्मा,अनूप सचान ,संदीप साहू,राजीव लोचन निषाद,राकेश प्रजापति,संकल्प पटेल,राम विशाल प्रजापति, संयोगिता वर्मा, सरिता सिंह,मिस्बाउल हक़ शामिल थे लेकिन जैसे ही प्रतनिधि मंडल पीड़ित परिवार से मिलने को फतेहपुर जिला कांग्रेस कार्यालय से रवाना हुआ रास्ते में बिंदकी सीओ और बिंदकी कोतवाली एसओ के साथ पहुंची पुलिस ने प्रतिनिधि मंडल को जोनिहा चौकी के सामने रोक कर आगे जाने पर पाबंदी लगा दी तथा बिंदकी कोतवाली पहुंच कर अपनी मांग रखने को कहा जिस पर प्रतिनिधि मंडल ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया कहा की पुलिस जबरन मनमानी कर रही है यदि पुलिस सक्रिय होती तो ऐसी घटनाए ही ना हो पीड़ित परिवार से मिलने का लोकतांत्रिक अधिकार भी कुचला जा रहा है यूपी सरकार को आड़े हांथ लेते हुए प्रतिनिधि मण्डल ने कहा की सरकार हत्यारों को संरक्षण दे रही है आए दिन दर्दनाक हत्याएं हो रही हैं अपराधी बेखौफ हैं आखिर कब तक निर्दोष मारे जाते रहेंगे सरकार अपराध नियंत्रण में नाकाम है जनता जवाब देगी प्रतिनिधि मंडल ने मांग रखी की पीड़ित परिवार को आर्थिक राहत तथा अपराधी पर कठोर कार्यवाही हो पीड़ित परिवार को अतिशीघ्र न्याय दिलाया जाए |