गुरुग्राम, 1 जून: गुरुग्राम की विकास यात्रा को नई दिशा और गति देते हुए विधायक श्री मुकेश शर्मा ने शनिवार को दो अहम विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
पहली परियोजना के तहत शनि मंदिर, राजेन्द्रा पार्क से दौलताबाद फ्लाईओवर होते हुए बाबा प्रकाशपुरी नाले तक RCC ड्रेन (नाला) निर्माण कार्य की आधारशिला रखी गई। इस महत्वपूर्ण योजना पर लगभग 2 करोड़ 16 लाख रुपए की लागत आएगी। यह ड्रेनेज सिस्टम क्षेत्र में जलभराव की समस्या को दूर करेगा और बरसात के मौसम में नागरिकों को राहत प्रदान करेगा।
इसके साथ ही, विधायक मुकेश शर्मा जी ने सूरत नगर फेस-1 में पेयजल और सीवर पाइपलाइन बिछाने तथा इंटरलॉकिंग टाइल्स वाली सड़क के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया। यह कार्य स्थानीय नागरिकों की वर्षों पुरानी मांग थी, जो अब साकार होने जा रही है।
इस अवसर पर गुरुग्राम की महापौर श्रीमती राजरानी मल्होत्रा, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती सुरेखा चौहान, नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।
विधायक मुकेश शर्मा ने इस मौके पर कहा, “गुरुग्राम को सुव्यवस्थित, सुरक्षित और विकसित शहर बनाने के लिए हम सभी के सहयोग, विश्वास और सुझावों की आवश्यकता है। क्षेत्र की जरूरतों को प्राथमिकता देते हुए योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है।”
स्थानीय निवासियों ने भी इन विकास कार्यों की सराहना करते हुए विधायक और नगर निगम का आभार प्रकट किया और आशा जताई कि ऐसे ही जनहितैषी कार्य निरंतर जारी रहेंगे।
Tags
Mukesh pahalwan


