स्नातकोत्तर पाठयक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 जुलाई तक बढ़ाई

 स्नातकोत्तर पाठयक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 जुलाई तक बढ़ाई

गुरुग्राम यूनिवर्सिटी,गुरुग्राम में दाखिला लेने के इच्छुक युवाओं के लिए एक और सुनहरा मौका सामने आया है। यूनिवर्सिटी ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के अंतर्गत स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में दाखिले के लिए पंजीकरण की तिथि बढ़ाकर 25 जुलाई कर दी है। विश्वविद्यालय में दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी बढ़ी हुई तारीख के माध्यम से लाभांवित होंगे। दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि पहले 15 जुलाई तय की गई थी जिसे विद्यार्थियों की मांग पर बढ़ा दिया गया है ।यूनिवर्सिटी ने आवेदन की समय-सीमा बढ़ाकर न केवल विद्यार्थियों को राहत दी है, 

बल्कि उन्हें करियर की नई दिशा चुनने का एक और मौका भी दिया है। दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। यूनिवर्सिटी प्रवक्ता ने बताया कि पीजी कोर्सों में  प्रवेश के लिए अभी तक 889  सीट पर 3346 छात्र-छात्राएं पंजीकरण कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद 29 जुलाई को पहली मेरिट लिस्ट और 4 अगस्त को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी । विवि. के प्रवक्ता ने बताया कि विद्यार्थियों की सुविधा के लिए विवि की वेबसाइट पर सूचना विवरणिका उपलब्ध है, दाखिला संबंधी किसी जानकारी के लिए विद्यार्थी सूचना विवरणिका की मदद ले सकते है और तकनीकी समस्या के समाधान के लिए विद्यार्थी helpdesk@gurugramuniversity.ac.in पर मेल कर सकते है । प्रवक्ता ने बताया कि यूनिवर्सिटी में 35 स्नातकोत्तर रोजगारपरक पाठयक्रमों के लिए आवेदन मांगे गए है ।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال