लिव-इन-पार्टनर की गला काटकर हत्या करने के मामले में और 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार
लिव-इन मे रहने के बाद आरोपी मृतका को छोड़कर चला गया था अपने गाँव, मृतका आरोपी का पीछा करते जब आरोपी के गाँव पहुँची तो आरोपी ने भाई व पिता के साथ मिलकर दिया था हत्या की वारदात को अंजाम।
`गुरुग्राम : 14 जुलाई 2025`
▪️दिनांक 19.12.2024 को एक महिला ने थाना सैक्टर-5, गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत इसकी बहन झरना उर्फ पूजा (उम्र-32 वर्ष) निवासी बंगाली कॉलोनी जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड वर्तमान निवासी अशोक विहार फेज-3, गुरुग्राम के दिनांक 25.10.2024 से लापता होने के संबंध में दी गई। इस शिकायत पर थाना सैक्टर-5, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
▪️पुलिस थाना सैक्टर-5, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने उपरोक्त अभियोग में जांच की तथा लापता महिला का पता लगाने के प्रयास किए। पुलिस अनुसंधान के दौरान ज्ञात हुआ कि उपरोक्त लापता महिला एक व्यक्ति मुस्ताक अहमद (उम्र-32 वर्ष) निवासी गांव गोरी खेड़ा जिला उधमसिंह-नगर (उत्तराखंड) के साथ गुरुग्राम में लिव-इन में रहती थी। पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति मुस्ताक अहमद की तलाश करके दिनांक 30.01.2025 को उत्तराखंड से काबू किया। पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि इसने (आरोपी) उपरोक्त महिला झरना उर्फ पूजा की अपने भाई व पिता के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस टीम द्वारा आरोपी की निशानदेही पर महिला के शव को उत्तराखंड में एक नहर के पुल के नीचे से बरामद किया और उपरोक्त अभियोग में हत्या से संबंधित धाराएं ईजाद (जोड़ी) की गई व आरोपी को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया था।
▪️आरोपी से पुलिस पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ था कि आरोपी टैक्सी चलाने का काम करता है। वर्ष-2022 में झरना उर्फ पूजा की मां बीमार हुई थी। पूजा अपनी मां को ईलाज के लिए दो-तीन बार उपरोक्त आरोपी की टैक्सी में लेकर गई थी। इसी दौरान इन दोनों की आपस में दोस्ती हुई थी। इसके बाद ये दोनों गुरुग्राम आ गए जहां पर मुस्ताक टैक्सी चलाने का काम करने लगा तथा झरना उर्फ पूजा स्पा में काम करने लगी। इस दौरान ये दोनों 2 वर्षों तक लिव-इन में रहे। अक्टूबर-2025 में दोनों का आपस में झगड़ा हो गया। इसके बाद आरोपी मुस्ताक वापस उत्तराखंड चला गया और बाद में झरना उर्फ पूजा भी उत्तराखंड आ गई और मुस्ताक के घर चली गई, वहां पर भी इनका झगड़ा हुआ। आरोपी के घर वालों ने झगड़े के चलते उसको (आरोपी) घर से निकाल दिया। दिनांक 15.11.2024 को आरोपी मृतका पूजा को लेकर अपनी बहन के पास एक दिन रुका तथा दिनांक 16.11.2024 को आरोपी ने अपने भाई व पिता के साथ मिलकर चाकू से गला काटकर झरना उर्फ पूजा की हत्या कर दी तथा उसके शव को बेड शीट में लपेटकर नहर के पुल के नीचे छुपा दिया। इसके बाद आरोपी पुलिस से बचने के लिए उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर छुपा रहा।
▪️पुलिस टीम द्वारा आरोपी मुस्ताक की निशानदेही पर हत्या की वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किया गया चाकू तथा 01 मोटरसाईकिल (जो आरोपी के भाई सद्दाम के नाम है) बरामद की गई थी।
*..Follow-Up..14.07.2025👇🏻*
👁️🗨️ निरीक्षक सुखबीर प्रबन्धक थाना सैक्टर-5, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने उपरोक्त अभियोग में आगामी कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने में शामिल रहे उपरोक्त आरोपी के भाई व पिता को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान सद्दाम *1. हुसैन (उम्र 27 वर्ष) निवासी पीरान कलियार, जिला हरिद्वार (उत्तर-प्रदेश) तथा 2. अली अहमद (उम्र 67 वर्ष) निवासी गाँव अमरु खुर्द, जिला उधमसिंह नगर, उत्तराखंड वर्तमान निवासी बोरी खेड़ा, जिला उधमसिंह नगर (उत्तराखंड)* के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा दिनाँक 06.07.2025 को अमरिया पीलीभीत (उत्तर-प्रदेश) से आरोपी सद्दाम को तथा दिनाँक 13.07.2025 को गाँव बोरी खेड़ा, जिला उधमसिंह नगर (उत्तराखंड) से आरोपी अली अहमद को गिरफ्तार किया गया।
👁️🗨️ अरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त अभियोग में मृतका महिला झरना उर्फ पूजा इनके भाई-बेटे मुस्ताक को ढूंढ़ते हुए इनके घर आ गई थी और मृतका को लेकर इनके बीच काफी झगड़ा हुआ। मुस्ताक मृतका पूजा को लेकर अपनी बहन के घर गाँव अमाऊ, जिला उधमसिंह नगर (उत्तराखंड) चला गया और ये दोनों (आरोपी सद्दाम व अली अहमद) भी वही आ गए और रात के समय आरोपी सद्दाम ने मृतका के हाथ व आरोपी अली अहमद ने मृतका के पैर पकड़ लिए और आरोपी मुस्ताक उपरोक्त ने चाकू से पूजा का गला काटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद इन्होंने आरोपी सद्दाम की बाईक पर रखकर पूजा के शव को नहर के पूल के नीचे रख आएं।
👁️🗨️ पुलिस टीम द्वारा *आरोपी सद्दाम के कब्जा से वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाईकिल की RC बरामद* की गई है।
👁️🗨️ पुलिस टीम द्वारा आरोपी सद्दाम को 07 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड के बाद आज दिनाँक 14.07.2025 को पुनः माननीय अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया है तथा अभियोग में आगामी कार्यवाही के लिए आरोपी अहमद अली को आज दिनाँक 14.07.2025 को माननीय अदालत में पेश करके 05 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है। अभियोग अनुसंधानाधीन है।