भाजपा राज में जनता की राह में गड्ढे भरने का नहीं गड्ढे खोदने का काम हो रहा: पंकज डावर
-बिना किसी योजना के काम शुरू करते हैं और फिर बीच में बंद कर देते हैं
-नालों की सफाई के नाम पर खानापूर्ति, सडक़ों के पैचवर्क में भी भ्रष्टाचार की बू
गुडग़ांव। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने कहा कि भाजपा के राज में जनता की राह में बने गड्ढों को भरने की बजाय गड्ढे खोदने का ही काम किया जा रहा है। बिना किसी योजना के काम शुरू करते हैं और फिर उस काम को बीच में ही बंद कर दिया जाता है। जनता परेशान होती रहे, ना किसी विधायक को चिंता है और ना ही किसी सांसद को चिंता है। चुनाव से पहले जनता के हितैषी बनने वाले भाजपा के नेता जनता की समस्याओं पर गंभीरता नहीं दिखा रहे।
पंकज डावर ने दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे किनारे नरसिंहपुर गांव के हालातों पर सरकार और यहां के तीन स्तरीय प्रशासन को घेरते हुए कहा कि यहां लंबा-चौड़ा और गहरा गड्ढा खोद दिया गया है। पानी की निकासी के लिए खोदा गया यह गड्ढा विकास के दावों को मुंह चिढ़ा रहा है। क्योंकि सवा महीना पहले खोदे गए इस गड्ढे पर कोई काम ही नहीं हो रहा। इसके कारण हाइवे की नरसिंहपुर क्षेत्र से सर्विस लेन पूरी तरह से बंद पड़ी है। लोगों की इससे परेशान बढ़ गई है। गड्ढा इतना बड़ा हो गया है कि अगर कोई पैदल भी यहां से निकलना चाहे तो उसे मिट्टी धंसने का भय सताता है। जब यहां काम करना शुरू किया गया तो मीडिया में खबरें जारी करके ऐसा दिखाया गया कि अब सब समस्या खत्म हो जाएगी। चंद दिनों में ही यहां से मशीनरी गायब हो गई। कोई लेबर यहां काम करती नजर नहीं आई। अब सरकारी विभाग यहां पर अवैध कब्जों की बात कहकर आगे काम होने से साफ मना कर रहे हैं। हाइवे किनारे नरसिंहपुर के पास नाला हर समय गंदगी से भरा रहता है। बरसात के समय नाला उफान पर आता है और सारी गंदगी सर्विस लेन व हाइवे पर आ जाती है। पानी कम होने के बाद गंदगी वहीं पर पड़ी रह जाती है। पंकज डावर ने कहा कि कब्जों के हटाने का काम प्रशासन के स्तर पर किया जा रहा है, लेकिन जो बहुत जरूरी स्थान हैं वहां पर कोई काम नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा कि समस्याएं वर्षों से ज्यों की त्यों खड़ी हैं। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में अधिकारी मीटिंग करने में लगे रहते हैं, जमीन पर काम नजर नहीं आता। दावे बड़े किए जाते हैं, काम छोटे भी नहीं होते। एक विदेशी महिला दो बार नगर निगम की कार्यप्रणाली को लेकर आइना दिखा चुकी है। नगर निगम द्वारा मांगे गए सुझावों पर महिला ने अपना सुझाव दिया। नगर निगम रोज सफाई के बड़े दावे करता है, मगर सफाई कहां पर की जा रही है इसका कुछ अता-पता नहीं।