सेवा के संस्कारों से संस्कारित पंजाबी बिरादरी महासंगठन, गुरुग्राम—स्वास्थ्य और समाज सेवा में बना रहा है मिसाल

 सेवा के संस्कारों से संस्कारित पंजाबी बिरादरी महासंगठन, गुरुग्राम—स्वास्थ्य और समाज सेवा में बना रहा है मिसाल

बोध राज सीकरी और ओम प्रकाश कथूरिया की नेतृत्वकारी भूमिका में सशक्त हो रहा संगठन



गुरुग्राम।

सेवा को धर्म मानते हुए पंजाबी बिरादरी महासंगठन, गुरुग्राम समाजसेवा के क्षेत्र में एक अनुकरणीय उदाहरण बनकर उभरा है। संगठन के अध्यक्ष बोध राज सीकरी और प्रधान ओम प्रकाश कथूरिया की अगुवाई में यह संस्था न केवल सामाजिक सरोकारों में सक्रिय है, बल्कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुँचाने में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है।


बोध राज सीकरी ने कहा, “स्वस्थ शरीर ही राष्ट्र को विकसित भारत बना सकता है।” वहीं, ओम प्रकाश कथूरिया ने संगठन के मूल भाव को रेखांकित करते हुए कहा, “नर सेवा ही नारायण सेवा है और यही हमारा कर्तव्य है।”



अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों की सौगात

पिछले सप्ताह संगठन ने उपमंडल नागरिक अस्पताल, सोहना को एक अत्याधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीन, जबकि फर्रूखनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अत्याधुनिक एक्स-रे और सी.आर. मशीन भेंट की है। यह पहल ओम स्वीट्स के सहयोग से संभव हुई है। इन मशीनों की स्थापना की प्रशासनिक प्रक्रियाएँ अगले सप्ताह तक पूर्ण होने की उम्मीद है।


इस समर्पित सेवा समन्वय में महामंत्री रामलाल ग्रोवर और गजेंद्र गोसाई की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही, जिन्होंने नागरिक अस्पताल और उपकरण आपूर्तिकर्ताओं के बीच सशक्त समन्वय बनाकर यह सुनिश्चित किया कि सेवा कार्य में कोई बाधा न आए।


इस परियोजना के उद्घाटन हेतु स्वास्थ्य मंत्री आरती यादव को आमंत्रित किया गया है। उनके कार्यालय को इस संबंध में संदेश भेजा जा चुका है और सिविल सर्जन, गुरुग्राम द्वारा इस सेवा की स्वीकृति भी प्राप्त हो चुकी है।


निःशुल्क चिकित्सा सेवा की मिसाल

संगठन गुरुग्राम में तीन स्थानों पर प्रतिदिन तीन धर्मार्थ चिकित्सालय चला रहा है, जहाँ एलोपैथी, होम्योपैथी, और फिजियोथेरेपी की सेवाएँ दी जा रही हैं। दवा वितरण भी निःशुल्क किया जाता है और प्रतिदिन लगभग 75 मरीजों को लाभ मिल रहा है।


अन्य जनसेवा पहलें

संगठन की सेवाएँ केवल चिकित्सा तक सीमित नहीं हैं, बल्कि यह विभिन्न सामाजिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्रों में भी सक्रिय है:

निःशुल्क एम्बुलेंस व शव वाहन सेवा

गरीब विद्यार्थियों को ट्यूशन सुविधा

स्वास्थ्य जांच शिविर, नेत्र शिविर, रक्तदान शिविर

आर्य समाज एवं मंदिर सेवा, योग दिवस व जन्माष्टमी आयोजन

राम मंदिर शोभा यात्रा, बैसाखी मिलन व पौधारोपण

निःशुल्क वैवाहिक परामर्श सेवा (मैट्रिमोनियल)

प्रमोद सलूजा के अनुसार, “हमारे सेवा भाव और कार्यों को देखकर आज बिरादरी के 16,400 सदस्य हमारे साथ जुड़ चुके हैं, जो हमारे लिए गौरव का विषय है।”


पंजाबी बिरादरी महासंगठन की यह पहलें दर्शाती हैं कि यदि सही नेतृत्व और सेवा भाव हो, तो सामाजिक संगठन समाज के हर वर्ग के लिए आशा की किरण बन सकते हैं।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال