द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज ने हवन के साथ हुई नए सेशन की शुरुआत
गुरुग्राम। रेखा वैष्णव । शहर के विख्यात कॉलेज द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय में सुबह का नजारा कुछ अलग ही था । कॉलेज ने मन्त्रोच्चारण की मीठी और मधुर आवाज़ चारों तरफ़ गुंजायमान थी । मौक़ा था नए सेशन की शुरुआत का । कॉलेज मीडिया अधिकारी प्रोफेसर लीलमणी गौड़ ने बताया कि आज लंबे अंतराल जे बाद वैदिक विधि विधान से हवन रूपी यज्ञ में शामिल पूरा महाविद्यालय परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा था ।
स्टाफ के अलावा विद्यार्थियों ने भी बढ़ चढ़ कर इस पावन अवसर पर अपनी भागीदारी का भरपूर निर्वहन किया । संयोग से कॉलेज प्राचार्या डॉ पुष्पा अंतिल का जन्म दिवस भी इस दिन था इसलिए कार्यक्रम और भी रोचक हो उठा । बताते चलें कि डॉ पुष्पा अंतिल एक ऐसी महिला प्रिंसिपल हैं जो स्वभाव से सरल और संस्कारों से पल्लवित हैं ।आज कॉलेज के प्रत्येक सदस्य ने मैडम अंतिल के साथ मिलकर हवन में आहुति डाली और इस नए सेशन में जोश सुर जुनून से विद्यार्थियों को शिक्षित करने का संकल्प भी लिया ।लगभग सात सौ लोगों की उपस्थिति दर्ज की गई ।अंत में डॉ पुष्पा अंतिल का जन्म दिवस भी धूमधाम से मनाया गया ।