न्यूज़ पोर्टल प्रेस क्लब का भव्य आयोजन, सदस्यों को मिली सौगात
फरीदाबाद। न्यूज़ पोर्टल प्रेस क्लब फरीदाबाद द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वर्ष 2025 का यह आयोजन सेक्टर-16 स्थित मेट्रो हॉस्पिटल के ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ, जिसमें जिले के सभी पत्रकार साथियों ने बढ़-चढ़कर शिरकत की। इस मौके पर प्रेस क्लब की ओर से अपने सदस्यों को एलईडी टीवी और स्मार्ट वॉच वितरित की गई। वहीं सरकार द्वारा घोषित की गई डिजिटल मीडिया पॉलिसी की जानकारी भी पत्रकार साथियों को दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और राज्य मंत्री राजेश नागर रहे। दोनों ही मंत्रियों ने मंच से प्रेस क्लब के कार्यों की सराहना की और संस्था के पत्रकारों को एलईडी टीवी एवं स्मार्ट वॉच भेंट की। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता राजीव जेटली, मुकेश वशिष्ठ सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
संस्था के प्रधान विनोद वैष्णव ने हरियाणा सरकार का आभार जताते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा बनाई गई डिजिटल मीडिया पॉलिसी पत्रकारों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे न केवल न्यूज़ पोर्टल को मान्यता मिलेगी बल्कि पत्रकारों को भी उनके काम के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब सदैव पत्रकारों की एकजुटता और उनके अधिकारों की आवाज़ को बुलंद करता रहा है और आगे भी इसी दिशा में काम करेगा।
कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही कि इसमें फरीदाबाद जिले की तमाम पत्रकार संस्थाओं के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी का मंच पर सम्मान किया गया, जिससे पत्रकार बिरादरी में आपसी एकजुटता का संदेश गया। एलईडी टीवी और स्मार्ट वॉच वितरण के साथ-साथ सम्मान समारोह ने पूरे आयोजन को यादगार बना दिया।
इस मौके पर उपस्थित अतिथियों ने पत्रकारिता की भूमिका पर चर्चा करते हुए कहा कि समाज का चौथा स्तंभ हमेशा लोकतंत्र की रक्षा में अग्रणी रहा है। डिजिटल युग में पत्रकारों को नई तकनीकों के साथ खुद को अपडेट रखने की जरूरत है और ऐसे आयोजनों से पत्रकारों का मनोबल बढ़ता है।
फरीदाबाद में आयोजित यह कार्यक्रम इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रेस क्लब के इस आयोजन ने न केवल पत्रकारों को सम्मानित किया बल्कि समाज में उनकी भूमिका को भी मजबूत संदेश दिया।