हकेवि के बी.टेक. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के विद्यार्थी का हुआ रोजगार के लिए चयन

 हकेवि के बी.टेक. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के विद्यार्थी का हुआ रोजगार के लिए चयन 

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि), महेंद्रगढ़ के बी.टेक. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के विद्यार्थी अनिश मिश्रा का चयन प्रज्ञाम डेटा टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (वर्क ऑन ग्रिड) में एसोसिएट आईओटी इंजीनियर के पद पर हुआ है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने चयनित विद्यार्थी को बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रतिभा को निखारने और शैक्षणिक व व्यावसायिक उत्कृष्टता के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह सफलता हमारे सतत प्रयासों का परिणाम है, जिसका उद्देश्य समग्र शिक्षा व कौशल विकास सुनिश्चित करना है।

विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. आकाश सक्सेना ने भी विद्यार्थी को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि अनिश की सफलता पूरे विश्वविद्यालय के लिए गौरव का विषय है। हमारा प्रयास विद्यार्थियों को उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप प्रशिक्षण देकर सार्थक करियर अवसर उपलब्ध कराना है। व्यावहारिक अधिगम और उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण पर विश्वविद्यालय निरंतर उत्कृष्ट परिणाम दे रहा है। उन्होंने बताया कि आनीश मिश्रा को 8 लाख रुपये वार्षिक के पैकेज पर नियुक्ति प्राप्त हुई है। प्रो. सक्सेना ने बताया कि यह नियुक्ति विश्वविद्यालय के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के निरंतर प्रयासों का परिणाम है, जो विद्यार्थियों को अग्रणी कंपनियों से जोड़कर उनके उज्ज्वल भविष्य की राह प्रशस्त कर रहा है।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال