IDA के चुनाव मेँ भारी मतो से विजयी हुए - के के गाँधी
पूरी टीम को मिला पूर्ण बहुमत
पुनः IDA के अध्यक्ष बने - के के गाँधी, उपाध्यक्ष -उमेश कुमार,महासचिव -राकेश वोहरा, सहसचिव -महेन्द्र अरोरा, कोषाध्यक्ष -राजेश यादव
IDA Election 2025 मेँ 27 अगस्त 2025 को एडमिनिस्ट्रेटर रिटायर्ड कर्नल विपिन चोपड़ा की अगुवाई मेँ सेक्टर 37 की रजिस्टर्ड उद्योगिक संस्था Industrial Development Association (IDA Sector -37) का इलेक्शन हुआ, इस इलेक्शन मेँ आई डी ए के पूर्व प्रधान के के गाँधी ने पुनः अपनी पूरी टीम के साथ इलेक्शन लड़ा ओर भारी मतों से सभी के सभी सदस्यों ने जीत हासिल की।
अपनी इस जीत के बाद पहले ही सम्बोधन मेँ अध्यक्ष के के गाँधी ओर उपाध्यक्ष उमेश कुमार ने अपने साथियों संग सभी का आभार व्यक्त करते हुए मिलजुलकर सेक्टर 37 उद्योगिक क्षेत्र की भलाई के लिए निस्वार्थ कार्य करने का संकल्प लिया।
के के गाँधी ने अपने सम्बोधन मेँ कहा की वह निस्वार्थ ओर समान भाव से सभी सदस्यों के लिए हर संभव सहयोग करेंगे।
उन्होने कहा हमारी टीम का एक ही मूल मन्त्र है
"*एक टीम, एक मिशन, एक विजन* , हम सब मिलकर मुलभुत सुविधाओं ओर साफ सफाई से वंचित सेक्टर- 37 उद्योगिक क्षेत्र के उत्थान के लिए प्रखर रूप से एक मज़बूत ओर संगठित आवाज बनकर कार्य करेंगे।