राज्यपाल ने बाढ़ पीड़ितों हेतु रेड क्रॉस की राहत सामग्री के ट्रकों को हरी झंडी दिखाई
`रेड क्रॉस उपाध्यक्ष श्री अंकुश मिगलानी के अथक प्रयास`
चंडीगढ़ 11 सितंबर,
हरियाणा के महामहिम राज्यपाल और भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा शाखा के अध्यक्ष प्रोफेसर असीम कुमार घोष जी मैं हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष श्री अंकुश मिगलानी जी के अथक प्रयासों से और उनके मार्गदर्शन से पूरे हरियाणा जिला रेड क्रॉस सोसाइटियों द्वारा एकत्रित की गई विभिन्न राहत सामग्री के ट्रकों को हरी झंडी दिखाई।
महामहिम राज्यपाल ने श्री अंकुश मिगलानी जी की इस त्वरित कार्रवाई हेतु बहुत प्रशंसा की और उन्होंने बताया कि श्री अंकुश मिगलानी जी मानव सेवा और जन कल्याण के कार्यों में अनवरत लगे रहते हैं।
हरियाणा के विभिन्न जिलों में जैसे ही बाढ़ के हालात बने और लोगों को परेशानियों हुई तो तुरंत श्री अंकुश मिगलानी जी ने सभी जिला रेड क्रॉस सोसाइटियों के सचिवों को निर्देश दिए कि अपने यहां से जितनी भी हो सकती है राहत सामग्री यानी कि राशन अति आवश्यक दवाइयां बिस्किट मच्छरदानी और अन्य जरूरी सामान एकत्रित करें और तुरंत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भेजने हेतु कार्रवाई करें।
उनके निर्देशानुसार हरियाणा के कई जिला रेड क्रॉस सोसाइटियों ने सामग्री एकत्रित की और उनको ट्रक में भरकर एक जगह एकत्रित किया गया वीरवार को चंडीगढ़ में महामहिम राज्यपाल एवं प्रधान हरियाणा रेट को समिति प्रोफेसर असीम कुमार जी के द्वारा उन ट्रैकों को हरी झंडी दिखाकर हरियाणा के बाढ़ पीड़ित जिलों सिरसा कैथल फतेहाबाद व अंबाला के लिए भेजा गया। इस अवसर पर गुरुग्राम जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव श्री विकास कुमार, फरीदाबाद और पलवल के सचिव श्री बिजेंद्र सोरोट, पंचकूला से सचिव श्रीमती सविता अग्रवाल और हिसार से सचिव श्री रविंद्र लोहान इस शुभ अवसर पर उपस्थित रहे।
कई ट्रकों में भरी राहत सामग्री सुव्यवस्थित तरीके से गंतव्य स्थान पर पहुंची और वहां के जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यकर्ताओं द्वारा संपूर्ण व्यवस्था बनाकर उचित पात्र व्यक्तियों को वितरित की जाएगी।
श्री अंकुश मिगलानी जी मानव सेवा और जनकल्याण के सभी कार्यों में दिन-रात लगे रहते हैं हर किसी की पीड़ा को अपनी पीड़ा समझते हुए वह हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से हर जरूरतमंद व्यक्ति को सेवा और सहायता पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है वचनबद्ध है। महामहिम राज्यपाल प्रोफेसर असीम कुमार जी घोष और उपाध्यक्ष श्री अंकुश मिगलानी जी के नेतृत्व में हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी सेवाओं के नए आयाम छूने की और अग्रसर है
