सहजशक्ति फाउंडेशन ने सेवा पखवाड़ा के तहत पोषण माह की शुरुआत की आंगनवाड़ी ”बच्चों संग पोषण पर्व और प्रधानमंत्री का जन्मदिन उत्सव”
गुरुग्राम। सहजशक्ति फाउंडेशन ने आज सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत ग्राम आहेरवाड़ा (ब्रह्मदेवी की आंगनवाड़ी) में पोषण माह का शुभारंभ उत्साहपूर्वक मनाया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी के बच्चों के साथ केक काटकर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिवस भी मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड 18 की पार्षद श्रीमती ज्योति यादव उपस्थित रहीं। विशेष अतिथि के रूप में भाजपा बादशाहपुर मंडल अध्यक्ष श्री धनैश यादव, टिकरी मंडल सचिव देविका जी, श्रीमती मोनिका अग्रवाल, रीता जी, महिला एवं बाल विकास विभाग से सीडीपीओ श्रीमती परवीन (सोहना ब्लॉक) तथा एमसीजी से प्रियंका जी भी शामिल हुईं।
सहजशक्ति फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी रंजन ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए महिलाओं और बच्चों को पोषण के महत्व के प्रति जागरूक किया।
पार्षद श्रीमती ज्योति यादव ने पोषण संबंधी जानकारी साझा करते हुए प्लास्टिक का उपयोग न करने तथा बादशाहपुर को प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प दिलाया और स्वस्थ भोजन, हरी सब्ज़ियों और स्थानीय पोषणयुक्त खाद्य पदार्थों का प्रयोग बताया। श्री धनैश यादव ने पौष्टिक आहार के महत्व पर प्रकाश डाला और कुपोषण को दूर करने का संदेश दिया। प्रियंका जी (एमसीजी) ने स्वच्छता अभियान सफ़ाई और सूखे और गीले कचरे को अलग अलग करने के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर सहजशक्ति फाउंडेशन से श्रीमती कविता मुंजाल और श्रीमती गीता जी भी उपस्थित रहीं। फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी रंजन एवं श्रीमती आंगनवाड़ी की संचालिका ब्रह्मदेवी ने गर्भवती महिलाओं की पौष्टिक गोद भराई की और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चलाए जा रहे "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार" अभियान के अंतर्गत देशभर में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें महिलाओं की मुफ्त जांच एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। कार्यक्रम में अंगनवाडी की सहायिका और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ गाँव की महिलायें उपस्थित थी। इस उपलक्ष्य पर सभी महिलाओं और बच्चो को पौष्टिक गुड चना और केले वितरित किए गए।