खेल की दुनिया में रजत गुप्ता ने किया देश का नाम रोशन।
“ट्रायथलॉन वर्ल्ड चैंपियनशिप में किया देश का प्रतिनिधत्व और अर्जित किया आयर्न मैन का खिताब”
ट्रायथलॉन रेस जिसे आयरन मैन रेस के नाम से भी जाना जाता हैं, दुनिया की सर्वाधिक कठिनतम रेस होती है। इस रेस में बिना रुके 3.8 किलोमीटर स्विमिंग, 180 किलोमीटर साइकिलिंग एवं 42 किलोमीटर रनिंग करनी होती है और इन तीनों को पूरा करने के लिए अधिकतम 17 घंटे का समय निर्धारित होता है।
गुड़गांव निवासी रजत गुप्ता ने वेल्स (इंग्लैंड), आस्टरिया क्लेज़नफ़र्ट (ऑस्ट्रिया), लंकावी (मलेशिया), फ्रैंकफर्ट (जर्मनी) आदि विश्व के कई शहरों में इस रेस को समय से पहले पूरा करके अपनी उम्र वर्ग में विश्व में नंबर 1 भारतीय होने का गौरव स्थापित करके देश एवं हरियाणा के नाम को विश्वमंच पर रोशन किया है।
उपरोक्त प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त करके, रजत गुप्ता ने 14 सितंबर 2025 को फ्रांस के नीस शहर में आयोजित होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप ट्रायथलॉन रेस में अपना स्थान बनाया था और दुनिया की सबसे कठिनतम मानी जाने वाली इस ट्रायथलॉन रेस को 14 घंटे 18 मिनट में पूरी करके वर्ल्ड चैंपियनशिप ट्रायथलॉन में भाग लेने और उसे पूरा करने वाले अपनी उम्र के प्रथम भारतीय होने का गौरव प्राप्त करके हरियाणा एवं देश का नाम रोशन किया है।
नीस वर्ल्ड चैंपियनशिप ट्रायथलॉन की जटिलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसमें 3.8 किलोमिटर स्विमिंग भूमध्य सागर में ऊँची ऊँची लहरो तथा प्रतिकूल प्रस्थितियों के बीच करनी होती है और 180 किलोमीटर साइकिलिंग 2500 मीटर ऊँची दुर्गम पहाड़ियो पर करनी होती है।
25 वर्षीय रजत गुप्ता, खेल की दुनिया का बहुत ही प्रतिभावान खिलाडी है।ट्रायथलॉन रेस के अलावा ये खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर टेबल टेनिस का खिलाड़ी भीं रह चुका है।
रजत गुप्ता सोहना रोड स्थित सेंट्रल पार्क रिसॉर्ट्स के निवासी है तथा शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी, जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रोग्रेसिव फेडरेशन ऑफ़ ट्रेड एंड इंडस्ट्री गुरुग्राम के अध्यक्ष, प्रद्युम्न कुमार गुप्ता के सुपुत्र है।
रजत गुप्ता के खेल की दुनिया में सफलता के लिए प्रोग्रेसिव फैडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के पैटर्न इन चीफ बोधराज सीकरी, पैटर्न हरीश घई, चेयरमैन दीपक मैनी, वाईस चेयरमैन डॉ एसपी अग्रवाल, डायरेक्टर एडवोकेट आरएल शर्मा, डायरेक्टर डॉ अंशुल ढींगरा एवम पीएफटीआई की समस्त कोर कमेटी की ओर से शुभकामनाएं देते हुए कहा गया है कि वे आशा करते है कि ये खिलाड़ी भविष्य में और मानदंड स्थापित करके प्रदेश एवं देश का नाम और रोशन करेगा।