ग्राम प्रधान हेमलता की उपस्थिति में हुए आयोजन में सैकड़ों ग्रामवासी हुए लाभान्वित

फतेहपुर : जन सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए विशेष पोषण चौपाल व निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सुजानपुर में हुआ सफ़ल आयोजन



ग्राम प्रधान हेमलता की उपस्थिति में हुए आयोजन में सैकड़ों ग्रामवासी हुए लाभान्वित,बच्चों और महिलाओ को सुरक्षा के लिए विशेष टोल फ्री नंबरों के उपयोग तथा महत्व की भी दी गई जानकारी


स्वास्थ्य शिविर में 165 लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच तथा दवाइयों का किया गया वितरण


जिला प्रशासन के निर्देश पर पिरामल फाउण्डेशन के संयोजकत्व में बहुआ पीएचसी से सुजानपुर पहुंची स्वास्थ्य टीम ने मरीजों के किया इलाज


मंगलवार को पोषण माह अंतर्गत जिले के ब्लॉक बहुआ अन्तर्गत ग्राम पंचायत सुजानपुर में लोगों का उत्तम स्वास्थ्य, बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा,स्वावलंबन एवं सम्मान के लिए समर्पित विशेष अभियान का आयोजन ग्राम प्रधान तथा बहुआ ब्लॉक प्रधान संघ अध्यक्ष हेमलता पटेल की उपस्थिति में पिरामल फाउण्डेशन के संयोजकत्व में मिशन शक्ति एवं पोषण माह के तहत स्वास्थ्य शिविर के साथ पोषण चौपाल का आयोजन किया गया जहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं तथा जनहित योजनाओं कन्या सुमंगला योजना,निराश्रित महिला पेंशन, वन स्टाप सेन्टर, चाइल्ड हेल्पलाइन, बाल सेवा योजना एवं अन्य महिलापरक योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार एवं बच्चों एवं महिलाओं की सुरक्षा हेतु सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण टोल फ्री नम्बर 112, 181, 1098, 1090 आदि प्रमुख नम्बरों की जानकारी उपलब्ध कराते हुए टोल फ्री नम्बरों के उपयोग के सम्बन्ध में व्यापक रूप से जानकारी उपलब्ध करायी गयी। स्वास्थ्य शिविर में में कुल 165 ओपीडी जांचें, 126 उच्च रक्तचाप और मधुमेह जांचें तथा दवाइयों का वितरण किया गया प्रधान हेमलता पटेल ने कहा कि गांव के समुचित विकास के साथ साथ ग्रामवासियों के उत्तम स्वास्थ्य तथा महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा हेतु आज हुए इस आयोजन से ग्रामवासी लाभान्वित हुए सभी में खुशी का माहौल है अयोजन में सहयोग हेतु सभी सम्बन्धितजनों का आभार दौरान प्रधान हेमलता पटेल के साथ पिरामल फाउण्डेशन प्रोग्राम मैनेजर रोहिणी रॉय,अकरम खान,स्वास्थ्य टीम में चिकित्साधिकारी आयुष विभाग डॉक्टर रंजीत सिंह, फार्मासिस्ट डाक्टर राजेंद्र गुप्ता, सीएचओ रंजना कैथल और भूदेव प्रसाद, एएनएम मिथिलेश देवी, आयुष्मान मित्र सिद्धांत, आंगनबाड़ी रामदुलारी तथा ग्रामवासी आदि रहे

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال