सही जानकारी, उचित उपचार से ही टीबी मुक्त गुरुग्राम, रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार

`टीबी मुक्त होगा गुरुग्राम, रेड क्रॉस का संकल्प`

रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा स्वास्थ्य व टीबी जांच शिविर आयोजित 

सही जानकारी, उचित उपचार से ही टीबी मुक्त गुरुग्राम, रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार



रेडक्रॉस सोसायटी गुरुग्राम के द्वारा श्री अंकुश मिगलानी, उपाध्यक्ष, श्री महेश जोशी जी, महासचिव रेडक्रॉस हरियाणा प्रांत,  जिला उपायुक्त अजय कुमार,एडीसी वत्सल वशिष्ठ, सीएमओ अलका सिंह के दिशा निर्देशन व जिला रेड क्रॉस सोसाइटी गुरुग्राम के सचिव विकास कुमार और डिप्टी सीएमओ जिला टीबी ऑफिसर डॉ रंजना मल्होत्रा के मार्गदर्शन में टीबी विभाग की टीम के सहयोग से विनिर्माण क्षेत्र के प्रवासी मजदूरों के लिए स्वास्थ्य व सघन टीबी जांच शिविर निर्माणाधीन गोल्डहिल्स सोसाइटी, सेक्टर 79B, लगाया गया। इस शिविर में सामान्य स्वास्थ्य जांच, दंत रोग जांच, आंखों की जांच और टीबी की जांच की गई साथ ही टीबी की समुचित जानकारियां दी गई। 

शिविर का संचालन जिला टीबी समन्वयक रोहिताश शर्मा ने किया। 

जिला रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार ने बताया स्वास्थ्य शिविर में लगभग 350 लोगों को टीबी  की जानकारी दी गई। लगभग 115 लोगों  की स्वास्थ्य जांच की गई। 38 का सामान्य रक्त शर्करा, 30 हीमोग्लोबिन जांच गया।   लगभग 89 लोगों को सामान्य रोगों की दवाएं भी दी गई। 45 लोगों की आंखों की जांच की गई, 24 लोगों के दांतों की जांच की गई और 12 लोग टीबी के संभावित रोगी मिले।जिनको जिला चिकित्सालय भेजा गया। इनको भी समुचित जांच करके दवाइयां दी जाएंगी। और खाने पीने का सुझाव दिया तथा उन्होंने आगे कहा कि सभी को पौष्टिक खाना खाना चाहिए, ताकि टीबी जैसी बीमारियों से लड़ने की शक्ति मिलती है। समाज के विभिन्न आपदा कार्य में, स्वास्थ्य की जागरूकता के संबंध में, रक्तदान के संबंध में, विकलांगों की सेवा और सहायता के संबंध में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा किए जाने वाले सेवा कार्यों की चर्चा की।  आश्वासन दिलाया कि भविष्य में इस प्रकार के सेवा संबंधित कार्य  रेडक्रॉस के सहयोग से होते रहेंगे।

इस अवसर पर टीबी कोऑर्डिनेटर व पौष्टिकता सलाहकार रोहिताश शर्मा  ने सभी उपस्थित लोगों को टीबी के संबंध में जानकारियां दी और पौष्टिक भोजन का मार्गदर्शन दिया, दवाइयां उचित समय पर लेने के लिए प्रेरित किया और किसी को भी टीबी के लक्षण दिखते हैं तो उसको नजदीकी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में दिखाने का निवेदन किया।

जिला टीबी समन्वयक रोहिताश शर्मा ने बताया कि जिला रेड क्रॉस सोसाइटी और स्वास्थ्य विभाग अपना पूर्ण प्रयास करके लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। 

आज के शिविर में मंजू शर्मा,मनोज सिंह चौहान, मीनाक्षी, रंजन दास,  अर्पिता दास, शशि श्रीवास्तव, डॉ मनोज कुमार वर्मा का बहुत अच्छा सहयोग मिला और सबने इस कार्यक्रम को बेहतर बनाने में मिलजुल कर कार्य किया।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال