महिला शक्ति मंच की अध्यक्ष व समाजसेवी श्रीमती संतोष श्रीपाल शर्मा पिनकी कौशिक डॉक्टर नीलम C M window सदस्य विकास स्वामी गुरुग्राम के ही नही हरियाणा प्रदेश के लोकप्रिय विधायक मुकेश पहलवान जी से मिले और उनके द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए आशीर्वाद सहित बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी आप ऐसे ही जनता जनार्दन के कार्य करते रहो आपके दरबार से कोई खाली हाथ नहीं लौटता भगवान आपकी शक्ति बनाए रखे आप स्वस्थ रहें और गुरुग्राम के विकास कार्यों को तेजी के साथ करवाते रहें आपने दिन-रात मेहनत करके लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई है नेता तो बहुत बनते हैं लेकिन जनता के दिलों को नहीं जीत पाते आपने लोगों के दिलों को जीता है हजारों परिवार आपके अपने परिवार हैं
आपके अंदर दो सबसे बड़े मुख्य गुण हैं पहले तो आप किसी से कुछ लेते नहीं बल्कि अपनी जेब से देते हो इसका मतलबआप भ्रष्ट नहीं है दूसरा सबसे बड़ा गुण है कि आप चरित्रवान है इन दो गुणों की वजह से आपके ऊपर कोई उंगली नहीं उठा सकता और न कोई आपको जिंदगी में हरा सकता यही दो गुण नेताओं में नहीं मिलते आपने हजारों बहनों को सम्मान देते हुए अपनी बहन माना सभी का सम्मान किया गुरुग्राम में बहुत सारी जगह विधायक बनने से पहले भी विधायक बनने के बाद भी धार्मिक अनुष्ठानों में आपका सहयोग रहता है किसी कारण से आप नहीं पहुंच पाते तो कार्यक्रम अधूरा सा लगता है बिहार के चुनाव में भी आपने मेहनत के साथ जीत हासिल की इसके लिए भी बहुत-बहुत शुभकामनाएं! समाजसेवी संतोष श्रीपाल शर्मा ने कहा अब हम आपसे निवेदन करते हैं कि गुरुग्राम के बस स्टैंड, सरकारी अस्पताल, धनवापुर रोड, वार्ड 33 के लक्ष्मण विहार सेक्टर 4, पार्कों का श्रीराम पार्क की तरह पार्कों का सौंदर्यकरण, आंगनबाड़ी केंद्र, कम्युनिटी सेंटर, सरकारी डिस्पेंसरी का जल्द से जल्द उद्घाटन किया जाए गुरुग्राम की जनता आपकी आभारी रहेगी🙏
