एक्टर्स की प्रतिभा को परखने और उन्हें सम्मान देने की छोटी-सी ये पहल है

 सपनों की दुनिया में सपने लेकर हम आते हैं। कभी ठोकरें, कभी तकलीफ़ें, कभी दर्द, कभी छोटी-छोटी खुशियाँ हम पाते हैं… बहुत-से सपनों में एक सपना ऐसा होता है जो हर कोई देखता है, पर ख़ुशक़िस्मत होते हैं वो जिनका एक सपना पूरा होता है। ऐसा ही एक सपना जो हर कलाकार देखता है और मेहनत तो बहुत करता है, पर यहाँ सबका सपना इतनी आसानी से पूरा नहीं होता…

एक्टर्स की प्रतिभा को परखने और उन्हें सम्मान देने की छोटी-सी ये पहल है

DHIMHI ARTS Actor Awards 2026 की।


जिसमें अभिनेता चाहे फ़्रेशर हो या ऑडिशन देकर खुद को तराशा हुआ, चाहे 15 साल का हो या 55 साल का — हर कोई यहाँ पार्टिसिपेट कर सकता है और मौका पा सकता है ज्यूरी के आगे लाइव परफ़ॉर्मेंस देने का, बेस्ट एक्टर का ख़िताब जीतने का, कैश रिवार्ड्स का, और तो और Dhimhi Arts के किसी प्रोडक्शन में काम करने का।


Dhimhi Arts™, जो एक अवॉर्ड-विनिंग प्रोडक्शन कंपनी है और हर क़दम पर बेहतरीन कहानियाँ कहने के लिए आगे बढ़ रही है।


तो जुड़े रहिए Dhimhi Arts के साथ आगे के अपडेट्स के लिए।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال