आज का युवा समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत-:अंकुश मिगलानी

आज का युवा समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत-:अंकुश मिगलानी

_पांच दिवसीय यूथ रेडक्रॉस  प्रशिक्षण शिविर का समापन_



पलवल:- 7 नवम्बर,2025

 अंकुश मिगलानी, उपाध्यक्ष एवं महेश जोशी, महासचिव भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी हरियाणाराज्य शाखा चंडीगढ़ से प्राप्त निर्देशानुसार एवं डॉ हरीश कुमार वशिष्ठ, उपायुक्त एवं प्रधान जिला रेडक्रॉस सोसायटी पलवल  के कुशल मार्गदर्शन व एवं सचिव  बिजेंद्र सौरोत के नेतृत्व में दिनांक दिनांक 03.11.25 से 07.11.25 तक श्री राम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड मैनेजमेंट पलवल के प्रांगण में यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया |इस पाँच दिवसीय शिविर के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अंकुश मिगलानी, उपाध्यक्ष भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा  राज्य शाखा चंडीगढ़ ने शिरकत की |उन्होंने यूथ रेडक्रॉस समापन समारोह के अवसर पर विभिन्न कॉलेजों से आए प्रतिभागियों जिन्होंने विभिन्न प्रतियोगियों में स्थान हासिल किया था उनको पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि यूथ रेडक्रॉस स्वयंसेवक हर कठिन समय में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। समाज में लोगों की सहायता के लिए तत्पर  रहते हैं। लोगों को समय-समय पर हर प्रकार की कुरीतियों से अवगत करवाते रहते हैं |जिला रैड क्रॉस सोसाइटी पलवल के सचिव बिजेन्द्र सौरोत ने उपस्थित मुख्य अतिथि, कॉलेज प्रोफेसर, एवं विधार्थियों जिनके द्वारा इस शिविर मेंप्रशिक्षण लिया गया उनको धन्यवाद करते हुए बताया कि प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों के सर्वागिण विकास के लिये रैडक्रॉस के इतिहास, यूथ रैड क्रॉस की गतिविधियों, राज्य एवं जिला स्तरपर मानवहित में संचालित गतिविधियों, प्रतिभागियों के आत्मविश्वास एवं इच्छाशक्ति को जगाने, रैडक्रॉस के चिन्हप्रयोग एवं दुरुपयोग, राष्ट्रीय एकता, महिला सशक्तिकरण, वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजन के सम्मान, नशा मुक्त भारत के सपने को साकार बनाने, संतुलित आहार, व्यक्तिगत साफ सफाई, समाज की सेवा, बेहतर स्वास्थ्य, पौधारोपण, हरित क्रांति, जलसंरक्षण, 2025 तक टी0बी0 मुक्त भारत, हेपेटाइटिस बी0 वसी०, एच0आई0 वी0, सड़क सुरक्षा - जीवन रक्षा, आपदा प्रबंधन,ट्रैफिक नियमों की पालना, बेहतर स्वास्थ्य रखने आदि बारे विशेषज्ञयों के माध्यम से जागरूक किया l इस अवसर पर के महाविद्यालय के निदेशक डॉ सुरेश कुमार गुप्ता  द्वारा रैडक्रॉस को मानवीय संस्था बताते हुए, रैडक्रॉस द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की तथा सभी विधार्थियों को मोटीवेट करते बताया कि सपने जरूर देखे और उनको पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करें। महाविद्यालय के यूथ रैड क्रॉस काउन्सलर अंकित सिंह ने पांच दिवसीय यूथ रेडक्रॉस कार्यक्रम की अंतिम दिन रूपरेखा स्पष्ट की तथा विभिन्न कॉलेजों से आए प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया ।जिला प्रशिक्षण अधिकारी नीतू सिंह ने बताया कि शिविर के दौरान प्रतिभागियों के मध्य निबंध, भाषण,म्यूजिकल  प्रतियोगिताएं भी कराई गई एवं फर्स्ट एड के माध्यम में आपदा से निपटने के गुर सिखाए एवं पर्यावरण बचाने हेतु सभी उपस्थित कॉलेज स्टाफ, विद्यार्थियों को शपथ दिलवाई l  इस मौके पर कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से जिला  रैड क्रॉस सोसाइटी पलवल से  लेखाकार अंजलि भयाना,नितिन कुमार, भोजपाल, अनीता शर्मा, आरती मौर्य, उषा देवी, हरवंश आदि का अहम योगदान रहा।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال