GU के युवा महोत्सव 'शंखनाद-6' का रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ हुआ समापन

 GU  के युवा महोत्सव 'शंखनाद-6' का रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ हुआ समापन


प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने युवा महोत्सव के विजेताओं को दी ट्रॉफियां, बोले हरियाणा के युवा, देश का भविष्य


कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह भी रहे मौजूद


GU के विद्यार्थियों ने विभिन्न विधाओं में शानदार प्रदर्शन किया


युवा महोत्सव ‘शंखनाद-6 ’ की ओवरऑल ट्रॉफी पर गुरुग्राम यूनिवर्सिटी UTD का कब्जा


“युवा महोत्सव में दिखी छात्रों की अद्भुत तैयारी— डॉ. संजय कौशिक, कुलगुरु

गुरुग्राम 14 नवंबर  -गुरुग्राम विश्वविद्यालय के तीन दिवसीय युवा महोत्सव 'शंखनाद'-6  का शुक्रवार को विजेताओं और प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री, हरियाणा सरकार , महिपाल ढांडा, कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह, विशिष्ठ अतिथि, हरियाणा मुख्यमंत्री के ओएसडी डॉ. राज नेहरू, प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता, राजपाल यादव, कार्यक्रम अध्यक्ष कुलगुरु डॉ संजय कौशिक और मुख्य संरक्षक के रूप में कुलसचिव डॉ. संजय अरोड़ा रहे । इस अवसर पर माननीय अतिथियों ने सभी विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। युवा महोत्सव की ओवरऑल ट्रॉफी गुरुग्राम यूनिवर्सिटी UTD ने जीती। जबकि द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज,गुरुग्राम के विद्यार्थियों ने भी कई प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करते हुए इनाम जीते I युवा महोत्सव में गुरुग्राम विवि के छात्रों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। जहां गुरुग्राम विवि के छात्रों ने 22 विधाओं में  पहला स्थान, 9 विधाओं में दूसरा स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया।  तीन दिनों तक चला यह युवा महोत्सव संगीत, नृत्य, नाटक, लोक-संस्कृति, कला, साहित्य और विभिन्न रचनात्मक विधाओं से सजा रहा, जिसने पूरे परिसर को उत्सवमय बना दिया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री, हरियाणा सरकार , महिपाल ढांडा,ने सभी प्रतिभागियों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई देते हुए कहा कि मैं गुरुग्राम विश्वविद्यालय को छटे युवा महोत्सव की शुभकामनाएं देता हूं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि युवा महोत्सव केवल कार्यक्रमों का संगम नहीं बल्कि भविष्य के नेतृत्व को निखारने वाला सशक्त मंच है, उन्होंने कहा कि गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जिस अनुशासन, ऊर्जा और संगठन क्षमता के साथ इस महोत्सव का सफल आयोजन किया है, वह पूरे राज्य के लिए प्रेरक उदाहरण है।” कुलगुरु डॉ. संजय कौशिक ने कहा कि गुरुग्राम यूनिवर्सिटी आगे भी ऐसे ही बड़े आयोजनों के माध्यम से छात्रों को अवसर, पहचान और विकास की दिशा प्रदान करती रहेगी। हमारा संकल्प है कि हम युवाओं के सपनों को साकार करने का मजबूत मंच बने रहें।” आगे उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु यूनिवर्सिटी की पूरी टीम को बधाई दी जिनके संयुक्त प्रयास से यह महोत्सव ऐतिहासिक सफलता बन पाया।” कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि युवा महोत्सव युवाओं की प्रतिभा और ऊर्जा का अद्वितीय मंच है ।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال