गुरुग्राम में पर्ल अकादमी विद्यार्थियों की पहल: टेंट में पढ़ने वाले बच्चों के लिए बनाया सुंदर क्लासरूम
गुरुग्राम। अजय वैष्णव। सामाजिक सरोकार और शिक्षा सेवा की मिसाल पेश करते हुए पर्ल अकादमी के इंटीरियर डिजाइन विभाग के विद्यार्थियों ने आज गुरुग्राम के एक ऐसे स्कूल में विशेष सेवा प्रोजेक्ट पूरा किया, जहां गरीब बच्चे टेंट में बैठकर पढ़ाई करते हैं। छात्रों ने अपने कौशल और रचनात्मकता का उपयोग करते हुए इन बच्चों के लिए एक आकर्षक, सुरक्षित और प्रेरणादायक इंटीरियर-डिज़ाइनयुक्त क्लासरूम तैयार किया।
इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य वंचित बच्चों को एक बेहतर शैक्षणिक माहौल उपलब्ध कराना था, ताकि वे सम्मान और आत्मविश्वास के साथ पढ़ाई कर सकें। विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए इस क्लासरूम में बच्चों की सुविधा, रंग संयोजन, सीखने का माहौल और मानसिक विकास को ध्यान में रखा गया।
कार्यक्रम में इनर व्हील क्लब स्वरांजली गुरुग्राम की अध्यक्ष डॉ. शालिनी जैन, पर्ल एकेडमी के डीन मॉरिजियो ग्रीओली, एसोसिएट डीन भाग्यश्री शर्मा ,आरुषि जैन, निधि बिंदल सहित क्लब के कई सदस्यों ने शामिल होकर विद्यार्थियों की इस सोच और प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव के रास्ते खोलते हैं और छात्रों के अंदर सेवा एवं जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करते हैं।
क्लासरूम के उद्घाटन के बाद इनर व्हील क्लब की ओर से सभी बच्चों को अल्पाहार भी वितरित किया गया। बच्चों के चेहरों पर नई कक्षा देखकर खुशी साफ झलक रही थी।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन ने पर्ल अकादमी के छात्रों तथा इनर व्हील क्लब स्वरांजली का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह पहल न सिर्फ बच्चों के अध्ययन में सुधार लाएगी बल्कि उन्हें एक सुरक्षित और प्रेरणादायक वातावरण भी देगी।

