डीएचबीवीएन प्रबंध निदेशक ने की ओआरसी व पीएम सूर्य घर योजना की विस्तृत समीक्षा
सूर्य घर योजना का लाभ हर उपभोक्ता तक पहुंचना अनिवार्य – विक्रम सिंह
गुरुग्राम, 12 दिसंबर 2025।
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक विक्रम सिंह ने आज स्थानीय हेतरी हाउस, गुरुग्राम में दिल्ली ऑपरेशन ज़ोन की ओआरसी समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में निगम के परिचालन पैरामीटर, उपभोक्ता सेवाओं, विकास योजनाओं तथा कार्यप्रणाली से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर व्यापक चर्चा की गई।
प्रबंध निदेशक ने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की प्रगति की विशेष समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि इस योजना का लाभ हर उपभोक्ता तक समयबद्ध रूप से पहुंचना सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने, उपभोक्ताओं को जागरूक करने और नए सौर कनेक्शन जारी करने की प्रक्रिया में किसी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि सौर ऊर्जा अपनाने वाले लाभार्थियों को सब्सिडी समय पर उपलब्ध कराई जाएगी तथा अंत्योदय परिवारों को भी इसका लाभ दिया जाएगा। नए सौर कनेक्शनों के लिए नेट मीटर की समयबद्ध उपलब्धता पर जोर देते हुए उन्होंने गुणवत्तायुक्त सामग्री की सप्लाई के लिए विश्वसनीय वेंडरों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। निर्धारित मूल्य से अधिक राशि वसूलने वाले वेंडरों पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
सूर्य घर योजना के तहत निगम क्षेत्र में अब तक 20250 से अधिक सौर कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं, जिनमें सबसे अधिक 4191 कनेक्शन रेवाड़ी सर्कल में दिए गए हैं। प्रबंध निदेशक ने इसकी सराहना करते हुए अन्य सर्कलों को भी इसी प्रकार तेजी से कार्य करने की आवश्यकता बताई।
बैठक में झुके हुए खंभों के प्रतिस्थापन, मीटरों की उचित ऊंचाई पर स्थापना, लाइन लॉस, एटी एंड सी लॉस, वसूली, बिजली चोरी पर कार्रवाई, ट्रांसफार्मर डैमेज दर, मरम्मत कार्य, लंबित नए कनेक्शनों की स्थिति, ‘म्हारा गांव जगमग गांव’ योजना, सीबीओ विंग के लंबित कार्य, ऑडिट हाफ मार्जिन रिपोर्ट, बिलिंग, मेंटेनेंस तथा अन्य परिचालन मानकों की विस्तृत समीक्षा की गई।
प्रबंध निदेशक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी मानकों के अनुसार कार्यों में सुधार लाते हुए उपभोक्ताओं की शिकायतों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करें तथा निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए सक्रियता बढ़ाएं।
बैठक में ऑपरेशन निदेशक विपिन गुप्ता, मुख्य अभियंता (कमर्शियल) अनिल शर्मा, मुख्य अभियंता (ऑपरेशन) वी.के. अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता एस.के. सिंह, सीबीओ वीरेंद्र लांबा, आईटी जयदीप फोगाट, मॉनिटरिंग मनोज यादव, स्टोर कंट्रोलर एस.एस. कंटूरा सहित निगम मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। दिल्ली ऑपरेशन ज़ोन के सभी अधीक्षण अभियंता गुरुग्राम-1 के श्यामवीर सैनी, गुरुग्राम-2 के मनोज यादव, फरीदाबाद के जितेंद्र ढुल, पलवल के रंजन राव, रेवाड़ी के पीके चौहान तथा नारनौल के जोगिंदर हुड्डा के साथ सभी कार्यकारी अभियंता भी शामिल हुए।
