पूर्वांचल भवन में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा, बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल

 पूर्वांचल भवन में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा, बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल

गुरुग्राम। रेखा वैष्णव। देश के प्रथम राष्ट्रपति और भारत रत्न से सम्मानित महान स्वतंत्रता सेनानी डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर आज पूर्वांचल भवन में एक गरिमामयी समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई, जिसमें बड़ी संख्या में पूर्वांचल समाज के सदस्य शामिल हुए।


समारोह में संस्थापक श्री सुरेश यादव, अध्यक्ष दिलीप जी, कोर समिति सदस्य जे. पी. मिश्रा, उपाध्यक्ष गंगासागर जी, राजेंद्र यादव, महासचिव दीपक सैनी, जगदीप नारायण शर्मा, अशोक सुमन, पूर्व कोषाध्यक्ष मुरलीधर सिंह सहित कई पदाधिकारी और वरिष्ठ सदस्यों ने पहुंचकर डॉ. राजेंद्र प्रसाद के योगदान को याद किया। इस अवसर पर समाज की मातृ शक्ति ने भी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर देश के इस महानायक को नमन किया।


कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद न केवल भारत के प्रथम राष्ट्रपति थे, बल्कि वे विनम्रता, सिद्धांतों और त्याग के प्रतीक थे। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भूमिका निभाई और संविधान निर्माण प्रक्रिया में भी एक महत्वपूर्ण योगदान दिया। वक्ताओं ने उनके सादगीपूर्ण जीवन, राष्ट्रप्रेम और आदर्शों को नई पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक बताया।

समारोह में यह भी संकल्प लिया गया कि समाज के युवाओं को देश के महान पुरूषों के जीवन से परिचित कराने के लिए ऐसे आयोजन नियमित रूप से किए जाएंगे। कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों को प्रसाद एवं जलपान कराया गया।


पूर्वांचल समाज द्वारा आयोजित यह श्रद्धांजलि सभा पूरी तरह सम्मान और राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ सम्पन्न हुई।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال