दिव्यांगजनों को अक्षम से सक्षम की ओर ले जाने के उद्देश्य से आज दिनांक 4 दिसंबर 2025 को जिला रेडक्रॉस गुरुग्राम द्वारा उपयुक्त एवं प्रधान अजय कुमार के मार्गदर्शन में भारत सरकार के उपक्रम एलिमेको के सहयोग से प्रधानमंत्री दिव्यांश केंद्र का शुभारंभ किया गया जिसका उद्घाटन भारतीय रेडक्रॉस हरियाणा राज्य के उपाध्यक्ष अंकुश मिगलानी ने अपने कर कमलों से किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दिव्यांग व्यक्ति भी समाज की मुख्य धारा से जुड़कर एवं स्वमलंबी बनकर अपने परिवार का जीवन यापन कर सकता है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा रिबन काटकर एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर सचिव विकास कुमार द्वारा सर्वप्रथम मुख्य अतिथि को पुष्य गुच्छे भेंट कर उनका स्वागत किया
इस अवसर पर भारत सरकार के उपक्रम आलिमको के द्वारा एडीप एवं राष्ट्रीय व्यू श्री योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ जनों हेतु सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अंकुश मिगलानी ने अपने कर कमलों से 143 दिव्यांग जनों एवं वरिष्ठ जनों को लगभग 14 लाख के उपकरण जिसमें 11 मोटर्स साइकिल कर,4 तिपहिया साइकिल, 33 व्हीलचेयर ,12 बैसाखी, 30 वाकिंग स्टिक, 58 बेलकृत 29 क्रेन, 51 कमर की बेल्ट, 4 टीएमसी किट, 50 कान की मशीन एवं बैसाखी इत्यादि उपकरण वितरण किए गए।
इस अवसर पर जमना ऑटो इंडस्ट्रीज की सी एस आर प्रमुख संयम मराठा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थी जिन्होंने सी एस आर के माध्यम से 100 टीबी रोगियों को प्रोटीन डाइट के साथ-साथ कंबल भी वितरित किए गए।
इस अवसर पर डोनाल्डसन इंडिया फिल्टर सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम के वरिष्ठ अधिकारी मनोज कुमार पांडे भी उपस्थित थे जिन्होंने सी एस आर के माध्यम से सभी दिव्यांग जनों को कंबल प्रदान किए गए।
इस अवसर पर भारत सरकार के उपक्रम आलिमको की सहायक प्रबंधक डॉ प्रियंका ने रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से खोले गए इस केंद्र के बारे में जानकारी दी गई उन्होंने बताया कि अब दिव्यांगजनों को उपकरणों से संबंधित सभी समस्याओं के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा उन्होंने बताया कि इस केंद्र में उनकी सभी टीम सुबह 9:00 बजे से 5:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी जो उपकरणों से संबंधित समस्याओं का निवारण करेगी।
इस अवसर पर दिव्यांग जनों का उत्साह बढ़ाने के लिए गीत मेरे मीत द्वारा गीतों की प्रस्तुति की गई जिसमें एम लाल उर्मी योगेश राकेश एवं सुनीता द्वारा मनमोहक गीतों की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस के पैटर्न डॉक्टर एके शर्मा, अनिल मल्होत्रा एवं डॉक्टर लोकेश शर्मा, समाज सेविका मीनाक्षी रंजन, समाज सेविका सुषमा शर्मा के साथ-साथ जिला रेडक्रॉस एवं अलीमको की टीम उपस्थित थी अंत में रेडक्रॉस के सचिव विकास कुमार द्वारा सभी दिव्यांगजनों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सी एस आर के माध्यम से सहयोग देने वाली उपरोक्त दोनों कंपनियों का धन्यवाद किया।
