मथुरा। प्रेम स्वामी। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में ब्राह्मण महापंचायत का आयोजन 20 अप्रैल को भागवत मंदिरम परिक्रमा मार्ग वृंदावन में सुबह 10:00 बजे आयोजित होगी संपूर्ण ब्रज क्षेत्र से सैकड़ो ब्राह्मण उपस्थित रहेंगे। आज पत्रकार वार्ता में आयोजन समिति के पदाधिकारी संरक्षक आचार्य बद्रीश महाराज, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पं बिहारी लाल वशिष्ठ, कार्यक्रम अध्यक्ष आचार्यआनंदवल्लभ गोस्वामी,
ब्रज क्षेत्र महामंत्री पं राजेश पाठक मुख्य संयोजक कुंड मोहन शर्मा उर्फ कल्लू पहलवान, स्वागत अध्यक्ष सुभाष गौड लाला पहलवान, आचार्य डॉ ज्ञानेंद्र किशोर गोस्वामी, ने बताया पंचायत का उद्देश्य 6 मुद्दों को सरकार के समक्ष रखना है जिसमें प्रथम मथुरा में परशुराम सभागार के लिए प्रस्तावित जगह दी जाए, ब्रजमंडल में अंडा मांस, शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगे, संस्कृत यूनिवर्सिटी की स्थापना हो, मंदिर के छोटे सेवायतों को सरकार पेंशन दी जाए, कृष्ण जन्मभूमि के पक्ष्कार दिनेश शर्मा का उत्पीड़न खत्म कर सुरक्षा दी जाए, विप्र आयोग का गठन हो, इस अवसर पर प्रमुख रूप से बाबा कर्मयोगी जी महाराज पं जोगेंद्र भारद्वाज आचार्य रामदेव शास्त्री कौशिक जी,विमल चैतन्य ब्रह्मचारी,आचार्य राम निहोर शास्त्री, आचार्य रसिक शास्त्री, आदि प्रमुख थे ।