अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में विप्र महापंचायत का आयोजन किया गया

अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में विप्र महापंचायत का आयोजन गोपाल खार स्थित भागवत मंदिरम में संपन्न हुआ। जिसमें भारी संख्या में दसों ब्लॉकों से ब्राह्मण प्रतिनिधि ने भाग लिया महापंचायत की अध्यक्षता अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पं बिहारी लाल वशिष्ठ ने की महापंचायत में सरकार के द्वारा प्रतिनिधि के रूप भेजे गए  कैबिनेट मंत्री चौ. लक्ष्मी नारायण को महापंचायत की आयोजन समिति ने 6 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। 



सर्वप्रथम पंचायत का शुभारंभ भगवान परशुराम के चित्रपट पर भागवत प्रवक्ता अनिरुद्धाचार्य ने किया। पंचायत को संबोधित करते हुए गौरी गोपाल मंदिर के संस्थापक श्री अनिरुद्धआचार्य जी महाराज बाबा कर्मयोगी जी महाराज ने कहा कि विप्र पंचायत की जो 6 सूत्रीय मांगे हैं उन्हें शीघ्र उत्तर प्रदेश सरकार पूर्ण करें बगैर ब्राह्मण के कोई भी दल एवं सरकार नहीं चल सकती आचार्य आनंद बल्लभ गोस्वामी एवं ब्रह्म कीर्ति रक्षक दल के अध्यक्ष जुगेंद्र भारद्वाज राहुल द्विवेदी ने कहा कि पहले की सरकारों ने ब्राह्मण को वोट बैंक समझा आज तक परशुराम सभागार एवं ब्रज क्षेत्र मैं शराब अंडा मांस पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया डॉ जमुना शर्मा एवं शशि शुक्ला ने पंचायत में 6 मांग पत्र पढ़ा जिसमें भगवान परशुराम सभागार का निर्माण ब्रज से अंडा मांस शराब की बिक्री पर प्रतिबंध संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना छोटे मंदिरों के पुजारी पेंशन ब्राह्मण कल्याण बोर्ड की स्थापना हिंदूवादी जनता दिनेश शर्मा को पूर्ण सुरक्षा प्रदान किए जाने की प्रमुख मांग रखी कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा कि ब्राह्मण सदैव से सर्व समाज एवं देश का हित चिंतक रहा है ब्राह्मणों की कोई भी सरकार अपेक्षा नहीं कर सकती आपकी सभी उचित मांगों को पूर्ण करने के लिए माननीय योगी आदित्यनाथ जी से आपके डेलिकेट को मिलवाया जाएगा महापंचायत की अध्यक्षता करते हुए पं बिहारी लाल वशिष्ठ ने कहा कि अब ब्राह्मण समाज को जागृत होने की आवश्यकता है हमें सभी समाजों का प्रतिनिधित्व करना है इसके लिए हमें अपने आचरण में शुद्धता लानी होगी ब्राह्मण किसी भी दल को समर्थन करता है तो वह राष्ट्र के निर्माण को सर्वप्रथम देखत है महापंचायत का धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अध्यक्ष आनंद वल्लभ गोस्वामी संचालन राजेश पाठक ने किया महापंचायत में प्रमुख रूप से उपस्थित जनों में आचार्य वद्रिश महाराज, आचार्य मृदुल कांत शास्त्री, मुकुंद मोहन शर्मा कल्लू पहलवान सुभाष  लाल बनवारी लाल अशोक दत्त शास्त्री, विमल चैतन्य ब्रह्मचारी, लाला व्यास गोवर्धन, जानकी शरण, प्रियकृष्ण कन्हैया पदरेनू  माथुर चतुर्वेदी परिषद से कपिल चतुर्वेदी मैथिल ब्राह्मण महासभा से अध्यक्ष हीरालाल शर्मा गौतम ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष ओमप्रकाश गौतम शोभायात्रा समिति से राजकुमार शर्मा स्वामी कृष्णानंद जी आदित्यानंद जी महाराज महेश बाबा करुणा शंकर त्रिवेदी ईश्वर चंद्र  विष्णु बृजवासी मनोज मोहन शास्त्री वीरपाल मिश्र अनिल शास्त्री नीरज शर्मा सुभाष चंद्र शर्मा, प्रिया संतोष

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال