जोखिम भरी महिलाओं को रेड क्रॉस व खाद्य आपूर्ति विभाग ने बांटा राशन

 जोखिम भरी महिलाओं को रेड क्रॉस व खाद्य आपूर्ति विभाग ने बांटा राशन

-रेड क्रॉस सोसायटी परिसर में महिलाओं को दिया गया राशन

गुरुग्राम। हरियाणा सरकार के आदेशानुसार गुरुग्राम उपायुक्त निशांत कुमार यादव एवं अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा के दिशा-निर्देशन एवं रेड क्रॉस सचिव विकास कुमार के मार्गदर्शन में जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग व रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से जोखिम भरी महिलाओं को 150 किट राशन आवंटित किया गया। यह राशन वितरण चंदन नगर स्थित रेड क्रॉस सोसायटी कार्यालय परिसर में दिया गया।

रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार के अनुसार रेड क्रॉस की ओर से टारगेट इंटरवेंशन प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। इसके तहत काफी महिलाओं का पंजीकरण किया गया है। अब इन महिलाओं को राशन की किटें वितरित की गई। सचिव विकास कुमार ने कहा कि समाज के हर वर्ग के लिए रेड क्रॉस काम करता है। रेड क्रॉस का गठन भी वंचितों की सहायता के लिए ही हुआ है। इसलिए अपना कर्तव्य समझते हुए रेडक्रॉस ऐसे लोगों को सहायता देता है। समाज में रक्त की कमी की पूर्ति करना व अन्य सामाजिक कार्यों में रेड क्रॉस सोसायटी सदैव आगे रहती है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में रेड क्रॉस ने ऑक्सीजन, दवाइयों की पूर्ति करके लोगों का जीवन बचाया। महिलाओं को 150 किट राशन वितरण के दौरान रेड क्रॉस से टीआई टीम सुषमा, विनीता, मंजू शर्मा, नीतू व टीबी कोऑर्डिनेटर रोहिताश शर्मा, कविता सरकार आदि का विशेष योगदान रहा।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال