विवेकानन्द रंगमंच पर सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया


केकड़ी । राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा केकड़ी एवं सावर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी के विवेकानन्द रंगमंच पर सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान 1 जुलाई 2023 से 30 जून 2024 तक सेवानिवृत्त होने वाले केकड़ी एवं सावर ब्लॉक के 34 शिक्षकों का तिलक लगाकर, स्मृति चिह्न व श्रीफल भेंट कर एवं दुप्पटा ओढ़ाकर सम्मान किया गया। 


समारोह में विद्या भारती चित्तौड़ प्रान्त के पूर्व प्रान्त सचिव किशनगोपाल कुमावत मुख्य वक्ता एवं राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेशाध्यक्ष रमेश चन्द पुष्करणा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। वही समारोह की अध्यक्षता भारतीय सेना से सेवानिवृत्त कर्नल दुर्गालाल रेगर ने की। अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ के सदस्य बजरंग प्रसाद मजेजी और जिला शिक्षा अधिकारी केकड़ी गोविन्दनारायण शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इनके साथ ही संगठन के प्रदेश शैक्षिक प्रकोष्ठ के सदस्य सुरेश चौहान, जिलाध्यक्ष महेश शर्मा, जिला मंत्री अर्जुनलाल खटीक, केकड़ी उपशाखा अध्यक्ष नवलकिशोर जांगिड़ एवं सावर उपशाखा अध्यक्ष लादूलाल मीणा भी मंच पर मौजूद थे। 


कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों ने माँ सरस्वती एवं डॉ.भीमराव अम्बेडकर के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया। केकड़ी उपशाखा अध्यक्ष नवलकिशोर जांगिड़ ने कार्यक्रम का परिचय देते हुए स्वागत उद्बोधन दिया। 


प्रदेशाध्यक्ष रमेश चन्द पुष्करणा ने अपने उद्बोधन में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए संगठन की ओर से किए जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सरकार से संगठन को मान्यता प्रदान करने और शिक्षक कल्याण बोर्ड के गठन करने की मांग की। 


मुख्य वक्ता किशनगोपाल कुमावत ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नही होता, वह जहां भी रहेंगे समाज को नई दिशा प्रदान करते है। उन्होंने घनानन्द और चन्द्रगुप्त की कहानी बताते हुए आगामी 26 अप्रेल को राष्ट्रहित में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। 


अध्यक्षता कर रहे सेवानिवृत्त कर्नल दुर्गालाल रेगर ने संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अम्बेडकर के प्रेरक प्रसंग सुनाते हुए उनके जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन जिला संरक्षक बिरदीचन्द वैष्णव ने किया। 


जिला उपसभाध्यक्ष मोजेन्द्र सिंह राव ने सभी शिक्षकों को समूह गान का दोहरान करवाया। कार्यक्रम के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपलाज के शिक्षक भूपेन्द्र सिंह शक्तावत द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों पर अपनी स्वरचित कविता प्रस्तुत करने पर पूरा पाण्डाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। समारोह के अन्त में केकड़ी एवं सावर उपशाखा मंत्री संजय वैष्णव एवं प्रहलाद कुमावत ने सभी का आभार व्यक्त किया। 


कार्यक्रम के दौरान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा, जयनारायण गुप्ता, बिहारीदान चारण, सभाध्यक्ष गोपाल रेगर, उषा जोशी, भागचन्द लखारा, ऋषिराज सोनी, मदनमोहन परेवा, प्रदीप जैन, रामसहाय मीणा, परमानन्द पारीक, पुष्पलता पंचोली, मंजू जीनगर, सुमित्रा पारीक, बद्रीलाल झारोटिया, गोविन्दराम छीपा, अशोक कुमार लौहार, कालूराम मीणा, परमानन्द पारीक, कैलाश चन्द मीणा, शांति देवी सामन्त, जगदीश लाल गुर्जर, बनवारीलाल बैरवा व दिनेश कुमार वैष्णव सहित क्षेत्र के सैंकड़ो शिक्षक मौजूद रहे।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال