बोधराज सीकरी की अगुवाई में भारत विकास परिषद, गुरुग्राम ने सुशांत आर्केड एसोसिएशन और ओम आई केयर सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में लगाया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर
नर सेवा, नारायण सेवा के ध्येय को सार्थक करता भारत विकास परिषद : बोधराज सीकरी
गुरुग्राम। रेखा वैष्णव। बोधराज सीकरी, मुख्य संरक्षक भारत विकास परिषद, लाल बहादुर शास्त्री शाखा गुरुग्राम ने सुशांत आर्केड एसोसिएशन और ओम आई केयर सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में 14 अप्रैल को सुशांत आर्केड मार्केट के प्रांगण में निःशुल्क आँखों की जाँच का आयोजन किया।
बता दें कि आयोजन में श्रीमती आरती यादव पार्षद सुशांत लोक और समाज सेवी भाजपा नेता श्री अनिल यादव ने मुख्य अतिथि के नाते अपनी उपस्थिति लगाई। डॉक्टर भारत भूषण और
उनकी टीम ने आधुनिक मशीन से रोगियों की जाँच की और उचित उपचार भी सभी को बताया।
डॉक्टर भारत भूषण आयुर्वेदिक पद्यति से रोगियों का उपचार करते हैं। इलाक़े के गरीब वर्ग के लोगों ने इस स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठाया। सुशांत आर्केड में बहुत से वंचित समाज के लोग जैसे गार्ड, ड्राइवर्स, सफ़ाई कर्मचारी आदि प्राइवेट हस्पताल के खर्चे वहन नहीं कर सकते और भारत विकास परिषद समाज के ऐसे वर्ग के लोगों के लिए सदा सेवा के लिए तत्पर रहता है। आज के इस आयोजन में लगभग 65 लोगों ने इस सुविधा का लाभ उठाया।
बोधराज सीकरी ने बताया कि भारत विकास परिषद लाल बहादुर शाखा निरंतर कोई न कोई सामाजिक प्रकल्प करती रहती है। समाज के हर वर्ग को मूलभूत सुविधा प्राप्त हो, उनका जीवन बेहतर बने इसी सेवा भावना से भारत विकास परिषद कार्यरत है।
इस आयोजन में परिषद के प्रधान श्री राजीव छाबड़ा के अतिरिक्त उनकी टीम के बाक़ी सभी सदस्यों ने अपनी-अपनी सेवा दी, जिनमें संरक्षक श्री जगदीश बंसल, सलाहकार श्री सतीश चावला, मंत्री श्री अजय भार्गव, कोषाध्यक्ष श्री सुभाष सचदेव, प्रोजेक्ट संयोजक श्री नितिन आर्य, श्री मोहित वत्स, डॉक्टर नवीन शर्मा, बृजेश गुप्ता, राजेश सचदेव, संजय जैन और दीपक भाटिया मौजूद रहे।
महिला वर्ग की ओर से श्रीमती सुरेश सीकरी, श्रीमती विणु छाबड़ा, श्रीमती सोनिया सचदेव, अशिमा भार्गव, श्रीमती सोनू जैन, श्रीमती रश्मि नरूला, श्रीमती नीलम वत्स उपस्थित रही और मरीज़ों की सेवा में मंत्रमुग्ध थी।
सुशांत आर्केड एसोसिएशन के प्रधान श्री मनोज यादव निरंतर अपनी टीम के साथ सेवा में संलग्न थे। नर सेवा नारायण सेवा के नक़्शेक़दम पर चल रही भारत विकास परिषद की टीम समर्पण भाव से निरंतर कुछ न कुछ सदा समाज के प्रति करती रहती है।