राष्ट्रीय परशुराम परिषद ने किया रणजीत चौटाला के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास


 गुरुग्राम। अजय वैष्णव। राष्ट्रीय परशुराम परिषद गुरुग्राम की तरफ से महासचिव उमेश शर्मा ने बताया कि जिला अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा की अध्यक्षता में एक मीटिंग हुई और रणजीत चौटाला द्वारा दिए गए बयान की चर्चा हुई उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया गया और यह साफ शब्दों में कहा गया कि रणजीत चौटाला पहले माफी मांगे और हिसार ब्राह्मण सभा उनके ऊपर जुर्माना करें क्योंकि वह एक मंजे हुए  और उम्रदराज नेता है इस तरह के बयान देना यह कोई अनजाने में नहीं हुआ यह लोग जानबूझकर ऐसा करते हैं इसलिए 4 अप्रैल को हिसार ब्राह्मण सभा जो फैसला लेगी 



राष्ट्रीय परशुराम परिषद उनके साथ है और बाकी गुरुग्राम के सभी ब्राह्मण संगठनों को एक बैठक बुलानी चाहिए उसकी तरफ से सामूहिक फैसला लेकर तसल्ली बख्श विरोध करें ताकि आगे किसी की हिम्मत ना हो पहले भी ऐसी घटनाएं कई बार हो चुकी हैं लेकिन हमारा समाज राजनीतिक रूप से बटा हुआ है इसलिए किसी की हिम्मत नहीं होती और इस तरह के बयान बाजी करना समाज में भ्रामकता फैलाना अच्छी बात नहीं नेताओं को तो बिल्कुल भी नहीं बोलना चाहिए जो इतने बड़े समाज का नेतृत्व करते हैं और अब तो वैसे ही चुनाव का समय चल रहा है और रणजीत चौटाला खुद उम्मीदवार है हरियाणा के अंदर आपस में सभी जातियों का बहुत अच्छा भाईचारा है सभी मिलजुल कर रहते हैं और रहना भी चाहिए और एक दूसरे से हर एक को काम की आवश्यकता रहती है लेकिन हमारे राजनीतिक नेता जानबूझकर ऐसी बातें करते हैं जिससे समाज में तुष्टिकरण हो

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال