कृष्ण की आहलादनी शक्ति राधा के बिना ब्रज सूना है
राधा कृष्ण का विवाह भांडीरवन में हुआ
वृंदावन परिक्रमा मार्ग स्थित श्री हरिदास धाम में विश्व वैष्णव सेवा संघ के तत्वाधान में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें कथा वाचक प्रदीप मिश्रा सीहोर के द्वारा हमारे अधिष्ठात्रि राधा रानी के प्रति जो अपशब्द कहे गए हैं उसके प्रति हम सभी संतो में और बृजवासियों में बड़ा गहरा रोष व्याप्त है l हम चाहते हैं कि उनकी यह ना समझी है वह राधा रानी को नहीं समझ पाए l
_ ठाकुर श्री बांके बिहारी जी मंदिर के सेवायत आचार्य आनंद बल्लभ गोस्वामी ने कहा राधा रानी भगवान कृष्ण की आहलादनी शक्ति राधा के बिना ब्रज सूना है l भगवान राधा कृष्ण का विवाह भांडीरवन में ब्रह्मा जी के द्वारा हुआ था l वेदों,उपनिषदों तथा गर्ग संहिता में प्रत्यक्ष इसका प्रमाण हैl प्रदीप मिश्रा जी के इस बयान पर महंत फूलडोल दास बिहारी जी महाराज ने कहा कि इनका यह बयान निन्दनीय है और इनकी सजा मिलनी चाहिए l यदि ब्रज मे कोई इनकी कथा करागा तो इसका बहिष्कार किया जाएगा l
_पंडित बिहारी लाल वशिष्ठ ने कहा प्रदीप मिश्रा का ज्ञान अशोभनीय है ब्रज आकर श्री राधा रानी से क्षमा माँगनी चाहिए एवं ब्रजवासियों से भी क्षमा माँगनी चाहिए l
_पंडित चंद लाल शर्मा ने कहा ब्रजवासियों की मान्यता है कि श्री राधा रानी के साथ भगवान कृष्ण का विवाह हुआ है,इसके अतिरिक्त हम कुछ भी सुनना नहीं चाहते हैं l
_श्री हरि सुरशाचार्य ने कहा प्रदीप मिश्रा ने कहा है कि हमने घर-घर में शंकर भगवान का मंदिर पहुचाया है जबकि ब्रज की मान्यता है कि शंकर शंकर भगवान पहले से ही स्थापित रहे हैं l इतनी अहंकार युक्त बातें करना तथा बृजवासियों के प्रति धेनुकासुर और मंथरा की तुलना करना उचित नहीं हैl
इस अवसर पर पंडित चंद लाल शर्मा,श्याम बिहारी चतुर्वेदी,दिनेश कौशिक,श्री हरि सुरेशाचार्य,सौरभ गौर,ईश्वर चंद्र रावत,अश्विनी एडवोकेट,मनीष शर्मा, कन्हैया पांडे,चिंतन वल्लभ गोस्वामी आदि लोगों को उपस्थित थे l