वकील की भूमि पर कब्जा परिवार सहित आमरण अनशन पर
बागपत :- मान्य न्यायालय बागपत के स्थगन आदेशों के उपरान्त स्थित मौजा बागपत खादर की कृषि भूमि खसरा नम्बर 164, 170, गरीब अधिवक्ता रजनीश कुमार, दिनेश कुमार, अभिषेक, रणबीर पुत्र सूरत सिंह जाति हरिजन चमार एवं गजेन्द्र एडवोकेट की भूमि पर भूमाफियो द्वारा जबरदस्ती कब्जा किये जाने के सम्बन्ध में वकील व उसके परिजन ने पत्र लिखा था लेकिन कोई खास कार्यवाही नहीं हुई।
लेटर में बड़े ही खेद व दुख के साथ निवेदन किया है कि हम गरीब हरिजन की भूमि स्थित मौजा बागपत खादर जिसका खसरा नम्बर 164 व 170 जो प्रार्थीगणो द्वारा अब से करीब 15-20 वर्ष पूर्व बैनामे द्वारा खरीद की गयी थी तभी से प्राथर्थीगण अपनी अपनी भूमि पर बो जोत द्वारा काबिज चले आ रहे है क्योकि यह भूमि यमुना रोड से मिली हुई है और हमारी भूमि से मिली हुई भूमि खसरा नम्बर 169, 171 जो शत्रु सम्पत्ति का लगभग 20. 22 बीघा रकबा है और उक्त रकबे को भूमाफियो द्वारा खसरा नम्बर 171. के सम्पूर्ण रकबे को प्लाटिंग, पॉवर ऑफ अटोरनी व कृषि भूमि के रूप में विक्रय किया जा चुका है परन्तु अब भूमाफिया जगबीर, बलबीर, रणबीर, सतबीर पुत्रगण आशाराम द्वारा उक्त विक्रय किये गये रकबे को फार्य खतौनी में कम नही कराया गया है और अब पुनः एक भूमाफिया नजाकत पुत्र आसक अली के नाम एक पॉवर ऑफ अटोरनी वर्ष 2023 में की गयी है जिसका रकबा 1260 मी० है नजाकत द्वारा एक नाजायज गिरोह बनाते हुए और उक्त भूमि में से लगभग 6-7 बैनामे नजाकत द्वारा किये जा चुके है और अपने गिरोह के सदस्य हनीफ पुत्र रहीसूदीन व अन्य 6-7 अज्ञात व्यक्तियो एवं सर्वे लेखपाल गोपीनाथ व कानूनगो नन्दकिशोर व सचिन पवांर सर्वे नायब तहसीदार व लेखपाल ने भूमाफियो से साज करते हुए भूमि खसरा नम्बर 171 की आढ ने प्रार्थीगणो की कृषि भूमि पर खसरा नम्बर 164, 170 पर जबरदस्ती मुठमर्दी व ताकत के जोम पर कब्जा कराया जा रहा है उपरोक्त भूमाफियो द्वारा लईक पुत्र नजीर निवासी मौहल्ला ईदगाह का प्रार्थीगणे की भूमि पर भवन निर्माण करा दिया गया है जिसकी शिकायत प्रार्थीगणो द्वारा उच्च अधिकारीयो एवं उपजिलाधिकारी बागपत को अनैको बार की जा चुकी है परन्तु हमारे शिकायत पत्र को लेकर रददी की टोकरी मे डाल दिया जाता है तथा कोई भी अधिकारी प्रार्थीगणो की बात को मानने के लिए तैयार नही है और प्रार्थीगणो को न्याय नहीं दिला पा रहे है जिससे विपक्षीगणो के हौसले और भी बुलन्द हो गये है और भूमाफिया लगातार प्रार्थीगणो की भूमि पर नाजायज कब्जा कर रहे है।
वकील ने अपने प्रार्थना पत्र में कहा है कि समय रहते हुए उक्त भूमाफियों के खिलाफ आवश्यक कानून कार्यवाही करते हुए प्रार्थीगणो की भूमि पर जो अवैध निर्माण किया गया है उसे धवस्त किया जाये तथा प्राथर्थीगणों की भूमि पर कब्जा करने से रोका जावे एवम भूमि खसरा नम्बर 171 के रकबे को जो प्लाटिंग एवं पीवर ऑफ अटोरनी के रूप में विज्ञाय की गयी है उसकी जांच की जावे यदि पत्र प्राप्ति के 3 दिन के अन्दर प्रार्थीगणो को न्याय नहीं मिलता है तो प्रार्थीगण विवश होकर प्रार्थीगण दिनेश कुमार पुत्र लख्मीचन्द रणबीर पुत्र सूरत सिंहश जाति हरिजन निवासीगण बागपत्त एवं हरि सिंह पुत्र दलीप सिंह मान्य उपजिलाधिकारी बागपत के कार्यालय के समक्ष अनिश्चित कालीन भूख हडताल पर दिनांक 19.06.2024 को समय 11 बजे से बैठने पर मजबूर होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन एवम व्यक्तिगत रूप से सर्वे लेखपाल गोपीनाथ कानूनगो मन्दकिशोर व नायब तहसीलदार सचिन पाँर, भूमाफिया नजाकत आदि की होगी यदि आमरण अनसन के दौरान प्रार्थीगणों के साथ कोई घटना घटित होती है तो उसकी समस्त जिम्मेवारी शासन प्रशासन की होगी।
आमरण अनशन का प्रार्थना पत्र अधिवक्ता व उसके परिजन ने 13 जून को ही माननीय मुख्य मंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ।
2. माननीय राजस्व एवं कृषि आवास विकास राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ।
3. माननीय आयुक्त महोदय मेरठ मण्डल मेरठ।
4. माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय बागपत को सूचना एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु।
5. श्रीमान उपजिलाधिकारी महोदय बागपत उत्तर प्रदेश।
6. श्रीमान अध्यक्ष महोदय बार ऐसोसिएशन बार कौंसिल बागपत।
7. श्रीमान अध्यक्ष रेवेन्यू बार ऐसोसिएशन बागपत सूचना एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु।
8. माननीय क्षेत्रीय विधायक श्री योगेश धामा जी व सूचना एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु।
9. सम्पादक अमर उजाला दैनिक जागरण को निशुल्क प्रार्थना पत्र को प्रकाशित करने हेतु को ही प्रेषित कर दिया था।