गुरुग्राम : 08 जुलाई 2024`
दिनांक 08.07.2024 को थाना सैक्टर-5, गुरुग्राम की पुलिस टीम को 01 लावारिस बच्चा जो दिमाग की तौर पर मंदबुद्धि था तथा जिसकी उम्र-11 वर्ष थी शीतला माता रोड के पास मिला। ऑपरेशन मुस्कान के तहत प्रबंधक थाना सैक्टर-5, गुरुग्राम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लावारिश, गुमशुदा बच्चे को उसके घर पहुँचाने के उद्देश्य से बच्चे के माता-पिता व घर का पता करने के प्रयास किए। पुलिस टीम द्वारा काफी सूचनाएं एकत्रित करने के बाद बच्चे के माता-पिता का पता चला जो निवासी राजीव नगर गुरुग्राम हैं।
पुलिस टीम द्वारा बच्चे को सकुशल उसके माता-पिता के हवाले किया गया। बच्चे के परिजनों को बच्चे का ध्यान रखने के संबंध में हिदायत दी। बच्चे के पिता ने अपने बच्चे को सकुशल पाकर गुरुग्राम पुलिस का धन्यवाद किया।