गुरुग्राम। अजय वैष्णव। कादीपुर इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा ने बताया की आज हमने जिला उद्योग केंद्र के ज्वाइंट डायरेक्टर ईश्वर सिंह यादव से मुलाकात की और कादीपुर बसई इंडस्ट्रियल एरिया के लिए विस्तृत रूप से चर्चा की यादव साहब एक सरल स्वभाव के इंसान हैं और सुलझे हुए अफसर हैं और सबसे बड़ी बात है काम करने की इच्छा रखते हैं एक और खास बात है कि कादीपुर इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन 2018 में रजिस्टर्ड भी इनही के मार्गदर्शन में हुई थी
इसलिए हमने यादव साहब से निवेदन किया कि आप कादीपुर बसई जैसे औद्योगिक क्षेत्र में जिला उद्योग केंद्र की अपनी भूमिका अदा करें ताकि लोगों का भला हो अभी बारिश का मौसम है कब कितनी बारिश हो जाए कोई अंदाजा नहीं जैसे ही बारिश होगी पूरा पटौदी रोड और कादीपुर इंडस्ट्रियल एरिया पानी से लबालब हो जाएगा और आप सभी जानते हैं कि कादीपुर और बसई इंडस्ट्रियल एरिया से लगभग 600 करोड रुपए सालाना टैक्स के रूप में हम भरते हैं इसलिए एमसीजी; जीएमडीए जिला प्रशासन व सरकार से निवेदन है कि कुछ तो समाधान जरूर करें ताकि लघु उद्योग चलते रहे क्योंकि यहां पर मूलभूत सुविधा कोई नहीं है इसी संदर्भ में अगले सप्ताह अधिकारियों के साथ मीटिंग होने की संभावना है श्रीपाल शर्मा ने बताया कि संगठन की तरफ से यादव जी का धन्यवाद किया और महापुरुषों की फोटो स्मृति चिन्ह के रूप में देकर सम्मान किया हमारे वरिष्ठ साथी राजवीर यादव कल्याण सिंह भडाना साथ में शामिल रहे