स्मार्टसिटी बनाने वालों ने शहरवासियों को कूड़े के ढेर पर बैठाया : पंकज डावर
संजय कालोनी वासी कूडे के ढेर व गंदगी से परेशान
क्षेत्र के लोगों ने पंकज डावर से मिलकर आवाज उठाने को कहा
गुड़गांव, 11 जुलाई
कांग्रेस ने गुरुग्राम को साइबरसिटी व मिलेनियम सिटी बनाया था, लेकिन कुछ सालों पहले प्रदेश की जनता के सामने स्मार्ट सिटी बनाने तथा अन्य झूठे वादों का पिटारा रखकर सत्ता पर काबिज होने वालों ने अब शहरवासियों को कूडे के ढेर पर बैठा दिया है। यह कहना है कांग्रेस के नेता पंकज डावर का। डावर वीरवार को संजय कालोनी में गंदगी व कूडे से परेशान लोगों की आवाज उठाने के लिए पहुंचे थे।
पंकज डावर ने कहा कि संजय कालोनी के लोग पिछले कई साल से जल भराव की समस्या से जूझ रहे हैं। अब तो इस क्षेत्र के लोग कूड़े के ढेर व गंदगी से परेशान हैं। क्षेत्र के लोगों की शिकायत है कि गंदगी के कारण यहां के लोग तरह-तरह की बीमारियों से जूझ रहे हैं। उन्होने नगर निगम कमियश्नर से मांग की है कि संजय कालोनी के लोगों की समस्या जल्द से जल्द हल कराई जाए। यहां कूडे़ और गंदगी से लोगों को निजात दिलाया जाए।
फोटो-- पंकज डावर के समक्ष अपनी समस्याएं रखते संजय कालोनी के लोग।