उमेश अग्रवाल ने जन्माष्टमी पर की घोषणा, चुनाव जीतने पर कराएंगे चार धाम और ज्योतिर्लिंग की यात्राएं


गुरुग्राम। पूर्व विधायक एवं अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय महासचिव उमेश अग्रवाल ने घोषणा की है कि गुरुग्राम की जनता के आशीर्वाद एवं समर्थन से वे दोबारा विधानसभा चुनाव जीते तो वे सभी इच्छुक लोगों को चार धाम रामेश्वरम, जगन्नाथपुरी, बद्रीनाथ और द्वारका तथा बारह ज्योतिर्लिंग की यात्राएं कराएंगे। उन्होंने कहा कि अपने 2014-19 विधायक कार्यकाल में वे पहले भी करीब चालीस हजार लोगों को माता वैष्णों देवी दर्शन एवं प्रयागराज कुम्भ स्नान यात्रा करा चुके हैं।

वैश्य महासम्मेलन की जिला युवा शाखा के तत्वावधान में जन्माष्टमी के अवसर पर पुराना जेल काॅम्पलैक्स मैदान पर आयोजित मटकी फोड़ो प्रतियोगिता में जुटी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि पिछली यात्राओं के दौरान ढेरों लोगों ने चार धाम और बारह ज्योतिर्लिंग यात्राओं की इच्छा ज़ाहिर की थी।



समारोह में मौजूद फिल्म अभिनेता श्री पंकज धीर व अर्जुन फिरोज खान एवं उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल की इस घोषणा का स्वागत किया तथा उन्हें भरोसा दिलाया कि आगामी विधानसभा चुनाव में वह उन्हें एक नए रिकाॅर्ड के साथ जिताने के लिए तैयार है। फिल्म अभिनेता पंकज धीर एवं अर्जुन फिरोज खान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जैसा कि उन्होंने उमेश अग्रवाल के बारे में सुना था उससे ज्यादा उन्होंने यहां आकर पाया है। वह सिर्फ घोषणा ही नहीं करते बल्कि उसे अमली जामा पहनाने के लिए भी जाने जाते हैं।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उल्लेख करते हुए श्री उमेश अग्रवाल ने कहा कि आम आदमी को अपने जीवन में भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षाओं को अपनाना चाहिए। ये शिक्षाएं हमारे सफल जीवन की गारंटी है।

प्रतियोगिता में मौजूद चर्चित टीवी सीरियल महाभारत में श्री कृष्ण से गीता का ज्ञान प्राप्त करने वाले अर्जुन (अर्जुन फिरोज खान) और इस ज्ञान के साक्षी रहे करण की ओर इशारा करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि इनसे बेहतर गीता के ज्ञान के गवाह नहीं हो सकते।

गुरुग्राम के पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि गीता के ज्ञान से प्रेरणा लेते हुए उन्होंने गुरुग्राम में ज्ञान के केन्द्र गुरुग्राम यूनिवर्सिटी की स्थापना कराई। विधायक चुने जाने के करीब छह महीने के दौरान ही 11 अप्रैल 2015 को यूनिवर्सिटी की घोषणा होने के बाद इसमें अध्ययन और अध्यापन का काम तो सेक्टर 51 के नव निर्मित कालेज से शुरु हो गया था और जल्द ही पूरी यूनिवर्सिटी अपने कैंपस भांगरौला से आरंभ कर देगी।

उन्होंने कहा कि अपने इसी जनसेवा कार्य को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने 29 जून 2017 को शीतला मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल की घोषणा करा दी थी। इस मेडिकल काॅलेज का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। उन्होंने अपने कार्यकाल में पेयजल की 16 एमजीडी की अतिरिक्त पेयजल लाइन बिछवाने के अलावा 900 मीटर एरिया में बिजली के कनेक्शन खुलवाने, अतुल कटारिया एवं महारणा प्रताप चैक पर फ्लाई ओवर, पुराना दिल्ली रोड़ का विस्तारीकरण सहित ढेरों जनहित के कार्य कराए जिनका लाभ गुरुग्राम निवासियों को मिल रहा है।

प्रतियोगिता के जज रिटा. डिप्टी डायरेक्टर स्पोर्टस परसराम, नैशनल जज अरोबिस्क नरेन्द्र कोच व प्रियंका तथा संजय शर्मा रहे जिन्होंने विजेता टीम का फैंसला सुनाया और भाग लेने वाली प्रत्येक टीम का हौंसला बढ़ाया। इस मटकी फोड़ो प्रतियोगिता में वरियर स्कवैड ने प्रथम स्थान, वरियर स्कवैड जुनियर ने द्वितीय स्थान तथा टीम महाकाल ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विजय प्राप्त किया।

इस अवसर पर युवा शाखा के जिलाध्यक्ष विवेक गुप्ता सहित वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष डाॅ. मंदीप किशोर गोयल, महामंत्री देवेन्द्र गुप्ता, पीयूष सिंहल, पदम चंद आर्य, दिनेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, वी.के. जैन, लोकेश गुप्ता, सतीस जैन, राजेन्द्र गुप्ता, अमित अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, गोपल जिंदल, सुभाष जिंदल, पीयूष सिंहल, अनिल वाष्र्णेय, विजय अग्रवाल, प्रदीप मोदी, आर.सी.गुप्ता, साधुराम गुप्ता, सुनील गुप्ता, सक्षम गुप्ता, मंयल अग्रवाल, सुभाष सुखराली, वेद आहूजा, आम आदमी पार्टी के सुनील गहलोत, श्याम लाल बामनिया, अजय वशिष्ट, संजय वशिष्ट, अमन शर्मा, दीपक भारद्वाज, हिमांशु शर्मा, आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता अनुराधा शर्मा, महिला शाखा की जिलाध्यक्ष रेखा भसीन, दया गुप्ता, इंदू जैन, डोली गुप्ता, शालिनी गुप्ता, विभूति गुप्ता, अनिता सिंगला, सविता गुप्ता, रेनु आहूजा, संतोष क्वात्रा, ललिता वशिष्ट एवं कविता भारद्वाज आदि  सहित सैंकड़ों प्रमुख एवं शहर के लगभग हजारों लोगों ने कार्यक्रम में भाग लेकर इसे सफल एवं ऐतिहासिक बनाने में अपनी विशेष भूमिका निभाई।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال