गुडगांव विधानसभा से एडवोकेट मंदीप सेरा ने पेश की दावेदारी
--कांग्रेस की टिकट के लिए किया आवेदन
गुडगांव, 10 अगस्त। लोकसभा चुनाव के नतीजों से उत्साहित कांग्रेस में टिकट के दावेदारों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी कड़ी में एडवोकेट मंदीप सेरा ने गुडगांव विधानसभा से कांग्रेस के टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। कांग्रेस लीगल सेल जिला चेयरमैन एडवोकेट मंदीप सेरा ने शनिवार को चंडीगढ़ स्थित हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में गुडगांव विधानसभा से कांग्रेस की टिकट के लिए आवेदन दिया। बता दें कि लंबे समय से कांग्रेस में सक्रिय मंदीप सेरा कुश्ती फेडरेशन के पदाधिकारी भी रहे है। उनके रूप में कांग्रेस की गुडगांव विधानसभा में एक बड़े पंजाबी चेहरे की तलाश खत्म हो सकती है, जिसकी कमी पूर्व मंत्री एवं दिग्गज पंजाबी नेता स्व. धर्मबीर गाबा के बाद से लगातार खल रही है।
गुडगांव विधानसभा को पंजाबी बाहुल्य माना जाता है। यहां सवा लाख के आस-पास पंजाबी मतदाता है। लेकिन पूर्व मंत्री धर्मबीर गाबा के बाद कोई भी गुडगांव विधानसभा में अपनी पैठ नहीं जमा सका। एडवोकेट मंदीप सेरा ने पहली बार गुडगांव विधानसभा से टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। जो एक मजबूत विकल्प हो सकते है। एडवोकेट मंदीप सेरा ने कहा कि पंजाबी बाहुल्य सीट होने के बावजूद गुडगांव विधानसभा से कांग्रेस के पास कोई यहां पंजाबी समाज का कोई बड़ा उम्मीदवार नहीं है। समर्थकों एवं सर्वसमाज के प्रबुद्व व्यक्तियों की इच्छा का मान रखते हुए उन्होंने कांग्रेस की टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ने का मन बनाया है। गुडगांव की देवतुल्य जनता का साथ मिला तो समस्याओं से जूझ रहे गुडगांव को विश्वस्तरीय शहर बनाने की दिशा में काम किया जाएगा।