गुरुग्राम। भारत विकास परिषद महाराणा प्रताप शाखा गुरुग्राम द्वारा फूलो की होली का पर्व व परिवार मिलन समारोह आज गुरुग्राम के एक होटल में भारतीय संस्कृति से साथ बड़े चाव व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
कार्यक्रम में गुरुग्राम में भाजपा की महापौर प्रत्याशी श्री मति राजरानी मल्होत्रा मुख्य अतिथि रही आप ने अपने संबोधन में कहा आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है और समाज के विकास में महिलाओं का उत्कृष्ट योग दान रहा है महिलाएं घर संभालने के साथ समाज राजनीति एवं कॉर्पोरेट में आज अहम भूमिका निभा रही है आपने सभी को महिला दिवस पर शुभकामनाएं दी साथ ही होली की शुभकामनाएं भी दी। इस में 40परिवारों के 100 से भी ज़्यादा सदस्यों ने भाग लिया ।
समारोह का शुभ आरम्भ दीप प्रज्वलन व सामूहिक वंदे मातरम् के गायन से किया गया । मंच की संचालिका श्रीमती प्रीति लाहौरिया महिला प्रमुख ने सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया व होली मिलन के पर्व व अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सभी महिलाओं को बधाई दी । अध्यक्ष डॉ के के खुराना ने होली पर्व के बारे में बताया व कहा कि हम सब को कैमिकल्स की पानी वाली होली ना खेल कर फूलो की वर्षा से सब का अभिनंदन करना चाहिये । और इस समारोह में फूलों की वर्षा के साथ ही होली खेली गई । महिला दिवस पर भी डॉ के के खुराना ने सभी महिलाओं को मुबारकबाद दी व कहा की आज 8 मार्च को हम अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मना रहे है मगर हमे समझना चाहिये की हर दिन महिलाओं का दिन होता है । सुबह से ले कर रात तक महिलाएँ हमारे जीवन का व समाज का एक अभिन्न अंग है ।
चाहे वह बेटी के रूप में हो, चाहे पत्नी के रूप में , चाहे माँ के रूप में , चाहे कार्यस्थल ओर सहयोगी केरूप में । कोन सा ऐसा काम है जिसमे महिलाये अब अग्रसर नहीं है । श्री विवेकानंद तिवारी जी ने कार्यक्रम का शुभ आरम्भ किया व श्रीमति राज रानी प्रत्याशी मेयर पद व उनके पति श्री तिलक राज जी का फूलो के गुलदस्ता दे कर स्वागत किया । होली के पर्व को सार्थक बनाने के लिए एक सकीर्तन मंडली का आयोजन किया गया जिसमें होली से संबंधित मधुर गीत गा कर उपस्थित सभी सदस्यों का मन मोह लिया। सभी होली की मस्ती में झूम उठे व डेढ़ घंटा मस्ती में नाचते रहे ।सभी उपस्थित सदस्यों को परिषद के तरफ से हर्बल गुलाल का पैक देकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया समारोह के अंत में श्री विवेकानंद तिवारी जी ने विवेकानंद आरोग्य केंद्र में हार्ट यूनिट के बारे में बताया व आये हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया । सभी ने स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठाया ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में - रेखा तिवारी , अर्शा गुप्ता, प्रीति लाहौरिया , राज जुनेजा , आशा खुराना मीनाक्षी गुप्ता सपना अग्रवाल रेखा भारद्वाज अंजू बेदी अनीता गुप्ता नीरजा बत्रा पूनम चौधरी, आशा खुराना आशा गोयल आर के गर्ग जी व श्री मयंक गोयल कमल अग्रवाल अमिल लहरिया मुरलीधर गुप्ता विश्व बन्धु गुप्ता की भूमिका भी सराहनीय थी ।