स्वास्तिक फाउंडेशन द्वारा बेटियों के सामूहिक विवाह की तैयारियां जोरों पर

स्वास्तिक फाउंडेशन द्वारा बेटियों के सामूहिक विवाह की तैयारियां जोरों पर

-23 मार्च को राजपूत वाटिका में होगा बेटियों का सामूहिक विवाह

-बेटियों को भेंट किए गए शादी के जोड़े

गुरुग्राम। स्वास्तिक फाउंडेशन की ओर से बेटियों के सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियों जोरों पर हैं। 23 मार्च को ओल्ड दिल्ली रोड स्थित राजपूत वाटिका में यह विवाह समारोह होगा। सभी दूल्हों की भव्य बारात निकाली जाएगी। संस्था के चेयरमैन कश्मीर सिंह एक पिता के रूप में बारात का स्वागत करेंगे। 

स्वास्तिक फाउंडेशन की ओर से हर साल यह आयोजन भव्यता से किया जाता है। इस बार 23 मार्च को होने वाले इस सामूहिक विवाह समारोह के लिए 16 जोड़ों का पंजीकरण किया गया है। सरकार की ओर से बेटियों की निर्धारित उम्र 18 वर्ष लडक़ों की 21 वर्ष होने के दस्तावेजों को पंजीकरण के लिए जमा कराया गया है। एक फरवरी 2004 से पहले के जन्में लडक़ों को शादी के लिए तय उम्र के मुताबिक सही माना गया है। एक फरवरी 2007 से पहले की जन्मीं बेटियों को विवाह के लायक माना गया है। दोनों के माता-पिता के आधार कार्ड, राशन कार्ड, फैमिली कार्ड, वोटर कार्ड जमा कराए गए हैं, ताकि सभी सत्यापित हो सकें। जो परिवार बेटियों की शादी का खर्च उठाने में असमर्थ हैं, उन्होंने इस सामूहिक विवाह समारोह में अपने पंजीकरण कराए हैं। बेटियों की शादी की तैयारियों में सभी बेटियों को उनके शादी के जोड़े संस्था की ओर से उन्हें भेंट किए गए हैं, ताकि वे अपनी हिसाब से उन्हें तैयार कर सकें। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष राज सैनी बिसरवाल व राजेश सैनी के मुताबिक सभी बेटियों को शादी में घरेलू जरूरत का सामान दिया जाएगा, ताकि वे अपनी गृहस्थी सही ढंग से चला सकें।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال