घायल पक्षी को तड़पता नहीं देख सका इसलिए अस्पताल पहुँचाया: प्रो.लीलमणी गौड़

घायल पक्षी को तड़पता नहीं देख सका इसलिए अस्पताल पहुँचाया: प्रो.लीलमणी गौड़ 

द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज गुरुग्राम में आज एक बाज़ पक्षी अचानक ज़मीन पर आ गिरा जिसे देख कर कॉलेज के विद्यार्थी बेबस होकर उसे देख रहे थे । पक्षी घायल अवस्था में बेसुध होता जा रहा था । उसी समय बच्चों की भीड़ के बीच कॉलेज के एक प्रोफ़ेसर की नजर उस पक्षी पर पड़ी । 

विद्यार्थियों ने मीडिया को बताया कि प्रो. लीलमणी गौड़ ने तुरंत उसे उठा कर उपचार के लिए पक्षियों के डॉक्टर राजकुमार से संपर्क करके अस्पताल भिजवा दिया ।डॉक्टर ने बताया कि अगर कुछ देर और हो जाती तो पक्षी को बचा पाना मुश्किल था।अब वह सुरक्षित है । इस बाबत हमने प्रो गौड़ से संपर्क साधा ।उन्होंने बताया कि कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्र राहुल ने जब मुझे पक्षी की बेचैनी की जानकारी दी तो मै उसे तड़पता न देख सका और उसे अस्पताल भिजवा दिया ।बताते चलें की गत वर्ष भी इसी कॉलेज में एक बाज पक्षी पतंग के मांझे में उलझ कर काफ़ी ऊँचे पेड़ पर मरणासन्न लटका हुआ था उसे भी प्रो. गौड़ ने ही फायर ब्रिगेड की सीढ़ी के सहारे उतरवा कर अस्पताल पहुँचाया था । उसकी जान भी बच गई थी । विद्यार्थियों के समक्ष इस शिक्षक ने पक्षी प्रेम एवं मानवता की अनूठी मिसाल पेश की है ।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال