गुरुग्राम, 20 मार्च: गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा जी के नेतृत्व में शहर की प्रमुख सड़कों पर आधुनिक फैंसी स्ट्रीटलाइट्स और लोहे की फेंसिंग लगाई गई हैं। इस पहल से न केवल शहर की सुंदरता बढ़ी है, बल्कि सुरक्षा भी सुनिश्चित हुई है।
शीतला माता रोड समेत अन्य प्रमुख मार्गों पर लगाए गए ये अत्याधुनिक स्ट्रीटलाइट्स रात में बेहतर रोशनी प्रदान करेंगे, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही, सड़कों के किनारे लोहे की फेंसिंग लगने से यातायात व्यवस्था भी अधिक सुव्यवस्थित होगी और अव्यवस्थित पार्किंग तथा अतिक्रमण की समस्या पर भी नियंत्रण पाया जा सकेगा।
विधायक मुकेश शर्मा जी ने कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है। जल्द ही गुरुग्राम की अन्य सड़कों की मरम्मत और नई सड़कों के निर्माण का कार्य भी शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी जी ने बजट सत्र के दौरान घोषणा की है कि अगले छह महीनों के भीतर प्रदेश की सभी सड़कों को दुरुस्त करने का कार्य किया जाएगा। इस दिशा में गुरुग्राम में भी तेजी से काम किया जाएगा।
प्रदेश सरकार गुरुग्राम को स्वच्छ, बेहतर और सभी मूलभूत सुविधाओं से युक्त शहर बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। शहर में सड़कें, स्ट्रीटलाइट्स, ड्रेनेज सिस्टम और अन्य आधारभूत सुविधाओं के सुधार पर लगातार ध्यान दिया जा रहा है।