यहां विकास का रंग गुलाबी है" नामक शीर्षक पुस्तक का पंचायतीराज मंत्री ने किया विमोचन,प्रधान हेमलता पटेल पर लिखी गई है पुस्तक

फतेहपुर : "यहां विकास का रंग गुलाबी है" नामक शीर्षक पुस्तक का पंचायतीराज मंत्री ने किया विमोचन,प्रधान हेमलता पटेल पर लिखी गई है पुस्तक



फतेहपुर जिले की बहुचर्चित महिला प्रधान और गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल की जीवनगाथा और विकास कार्यों पर प्रकाश डालती है यह पुस्तक


पुस्तक का संकलन और लेखन कार्य राइटर रोहिणी रॉय व अन्य द्वारा हुआ


लखनऊ के पंचायतीराज निदेशालय में हुआ पुस्तक का विमोचन,प्रशस्तिपत्र से सम्मानित हुईं हेमलता पटेल


कर्मठता,शिक्षा और लगन से ही होगा पंचायत और देश का विकास,प्रधान हेमलता उदाहरण : मंत्री ओमप्रकाश राजभर


मंगलवार को राजधानी लखनऊ के पंचायती राज निदेशालय में पंचायती राज मंत्री उत्तर प्रदेश ओम प्रकाश राजभर द्वारा समाजसेवा, संघर्ष और विकास कार्यों में अपनी अलग पहचान कायम कर चुकीं फतेहपुर जिले  की बहुचर्चित महिला प्रधान व गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल की जीवनी, संघर्ष और ग्राम विकास कार्यों पर संदर्भित " यहां विकास का नाम गुलाबी है"नामक शीर्षक पुस्तक जो राइटर रोहिणी रॉय व अन्य द्वारा लेखन और संकलन हुआ उसे मंगलवार को निदेशालय लखनऊ में पंचायतीराज मंत्री द्वारा विमोचित किया गया है यहां पंचायती राज मंत्री ने कहा कि  "शिक्षा और साहस सर्वोपरि है। यदि हम सब मिलकर शिक्षा को बढ़ावा देंगे और एकजुट होकर कार्य करेंगे तो निश्चित रूप से न केवल पंचायत, बल्कि पूरा देश विकसित होगा। शिक्षा के क्षेत्र में किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं होना चाहिए। बेटा हो या बेटी, सभी को समान रूप से शिक्षा का अवसर मिलना चाहिए। तभी हमारा देश प्रगति करेगा आज प्रधान हेमलता पटेल अन्य नारी शक्ति के लिए मिशाल बन रहीं है हार्दिक शुभकामनाएं महिलाएं आगे बढ़े तभी देश बढ़ेगा । लखनऊ निदेशालय में पुस्तक का विमोचन और प्रशस्ति पत्र देकर प्रधान हेमलता पटेल को सम्मानित किया गया है | यहां कार्यक्रम का सहआयोजन पीरामल फाउंडेशन इस्प्रेसनल भारत कोलाइब्रेशन के सीईओ मनमोहन सिंह, वरिष्ठ कार्यक्रम निदेशक संजय कुमार सिंह, वरिष्ठ लेखक  रोहिणी रॉय व कार्यक्रम में जनपद व प्रदेशभर से आई सक्रिय पंचायत महिला जनप्रतिनिधि शामिल रहीं |

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال